Advertisement

PAK बोर्ड चाहे इंग्लैंड दौरे से पहले ट्रेनिंग कैंप, पर बढ़ रहे कोरोना के मामले

कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते संक्रमण के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जुलाई में अपनी टीम के इंग्लैंड दौरे की तैयारी के लिए शिविर आयोजित करने की सरकार से मंजूरी मांगेगा.

 Babar Azam (Twitter) Babar Azam (Twitter)
aajtak.in
  • कराची,
  • 05 जून 2020,
  • अपडेटेड 12:06 PM IST

कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते संक्रमण के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जुलाई में अपनी टीम के इंग्लैंड दौरे की तैयारी के लिए शिविर आयोजित करने की सरकार से मंजूरी मांगेगा. पीसीबी के आला अधिकारी शिविर की तैयारियों की योजना बनाने में मसरूफ हैं, जबकि पाकिस्तान में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं.

बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा,‘कई विकल्पों पर विचार किया जा रहा है, लेकिन सबसे अहम यह है कि बोर्ड को सरकार से मंजूरी मिले.’ बोर्ड लाहौर स्थित हाई परफॉर्मेंस सेंटर में शिविर लगाना चाहता है, लेकिन वहां एक समय में 20 खिलाड़ियों के रहने की सुविधा नहीं है.

Advertisement

PAK ने इंग्लैंड दौरे के लिए कोई सौदा किया है? इस पर PCB ने ऐसा कहा

अधिकारी ने कहा,‘मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिस्बाह उल हक कम से कम 25 खिलाड़ियों को शिविर में चाहते हैं और सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

लाहौर का वो हमला... संगकारा बोले- बस ड्राइवर हीरो था, जिसने हमें बचाया

इससे पहले बोर्ड को सेंटर पर जैविक सुरक्षित माहौल तैयार करना होगा, ताकि सभी सुरक्षित रहें.’ पाकिस्तान में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण के 85,000 से अधिक मामले आ चुके हैं, जबकि ब्रिटेन में दो लाख 70 हजार का आंकड़ा पार हो चुका है.

उधर, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने मौजूदा हालात में इंग्लैंड के दौरे की योजना पर आशंका व्यक्त की है. मियांदाद ने कहा, 'मुझे चिंता है, क्योंकि इंग्लैंड में COVID-19 की स्थिति पाकिस्तान से भी बदतर है. मैं बस उम्मीद करता हूं कि बोर्ड टीम को इंग्लैंड भेजने से पहले हर चीज की जांच करेगा.'

Advertisement

बोर्ड ने कहा है कि उसने यह तय करने के लिए खिलाड़ियों पर छोड़ दिया है कि वे इंग्लैंड का दौरा करना चाहते हैं या नहीं. अगर कोई खुद को अनुपलब्ध बनाता है, तो कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement