Advertisement

Big Bash League: चैम्पियन बनने के बाद पर्थ टीम का खतरनाक जश्न, इस प्लेयर के नाक-मुंह से खून निकला

BBL 2022 सीजन की चैम्पियन पर्थ स्कॉर्चर्स टीम बन गई है. उसने फाइनल में डिफेंडिंग चैम्पियन सिडनी सिक्सर्स को 79 रन से करारी शिकस्त दी है...

Jhye Richardson Blood in BBL 2022 (Twitter) Jhye Richardson Blood in BBL 2022 (Twitter)
aajtak.in
  • मेलबर्न,
  • 28 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST
  • पर्थ स्कॉर्चर्स ने जीता BBL 2022 सीजन
  • फाइनल में सिडनी सिक्सर्स को 79 रन से हराया

Big Bash League 2022: ऑस्ट्रेलियाई घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट बिग बैश लीग (BBL) 2022 सीजन की चैम्पियन पर्थ स्कॉर्चर्स टीम बन गई है. उसने फाइनल में तीन बार की विजेता और डिफेंडिंग चैम्पियन सिडनी सिक्सर्स को 79 रन से करारी शिकस्त दी है. जीत के बाद पर्थ टीम ने ऐसा खतरनाक जश्न मनाया कि उनके एक खिलाड़ी के नाक और मुंह से खून तक निकल आया.

Advertisement

बिग बैश लीग का यह 11वां सीजन था. ऐसे में यह खिताब जीतने के साथ ही पर्थ टीम ने इतिहास रच दिया है. दरअसल, पर्थ स्कॉर्चर्स ने सबसे ज्यादा 4 बार यह खिताब जीता है. उसने इस मामले में भी सिडनी सिक्सर्स को ही पछाड़ा है, जिसने तीन बार खिताब जीता है. इन दोनों के अलावा मेलबर्न रेनेगेड्स, एडिलेड स्ट्राइकर्स, सिडनी थंडर्स और ब्रिस्बेन हीट्स ने 1-1 बार खिताब जीता है.

रिचर्ड्सन के चेहरे पर लगी चोट

मैच जीतने के बाद पर्थ टीम के खिलाड़ियों ने जश्न मनाना शुरू किया, जो खतरनाक साबित हुआ. इस जश्न के दौरान तेज गेंदबाज जाय रिचर्ड्सन के चेहरे पर चोट लग गई, जिसके कारण उनके नाक और मुंह से खून निकलने लगा. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में देख सकते हैं कि खून निकलने के बावजूद रिचर्ड्सन के चेहरे पर हंसी है और वे रूमाल से खून पोंछते हुए भी दिखते हैं.

Advertisement

सिडनी टीम में कोच को प्लेइंग-11 में खिलाना पड़ा

मैच में टॉस हारकर पर्थ स्कॉर्चर्स टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 171 रन बनाए थे. टीम के लिए लॉरी इवांस ने नाबाद 76 रनों की पारी खेली. कप्तान एश्टन टर्नर ने 54 रन बनाए. जवाब में सिडनी सिक्सर्स की टीम 16.2 ओवरों में 92 रनों पर सिमट गई. कोरोना और चोट के कारण सिडनी टीम में 11 खिलाड़ी भी नहीं हो पा रहे थे. ऐसे में उन्होंने सेमीफाइनल और फाइनल में असिस्टेंट कोच Jay Lenton को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खिलाया था. 

फाइनल में जाय रिचर्ड्सन ने 3.2 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट लिए. खिताबी मुकाबले में मैच जिताऊ पारी खेलने के लिए लॉरी इवांस को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. साथ ही बेन मैक्डरमॉट को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. उन्होंने पूरी सीरीज में 577 रन बनाए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement