
Big Bash League: पर्थ स्कॉर्चर्स ने बिग बैश लीग (BBL) के 11वें सीजन का खिताब जीत लिया है. शुक्रवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में पर्थ ने सिडनी सिक्सर्स को 79 रनों से करारी मात दी. टीम की जीत में लॉरी इवांस और एश्टन टर्नर की अर्धशतकीय पारियों का अहम रोल रहा.
फाइनल में हार के साथ ही सिडनी सिक्सर्स का लगातार तीसरी बार खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया. वहीं स्कॉर्चर्स ने रिकॉर्ड चौथी बार बिग बैश लीग का खिताब जीता है. पर्थ ने सिडनी सिक्सर्स को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने तीन मौकों पर खिताबी सफलता हासिल की है.
सिक्सर्स के बल्लेबाजों ने किया निराश
172 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए सिडनी सिक्सर्स के बल्लेबाज शुरुआत से ही आक्रामक शॉट्स खेलने के प्रयास करते दिखाई दिए. नतीजतन पूरी तरह टीम 16.2 ओवर्स में 92 रनों पर ढेर हो गई. डेनियल ह्यूज ने सबसे ज्यादा 42 रनों की पारी खेली. सिडनी सिक्सर्स के आठ बल्लेबाज तो दोहरे अंकों में भी नहीं पहुंच पाए. पर्थ स्कॉर्चर्स की ओर से एंड्रयू टाई ने सबसे ज्यादा तीन और जाय रिचर्डसन ने दो सफलताएं हासिल कीं.
इवांस-टर्नर की शानदार पारी
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पर्थ स्कॉर्चर्स ने छह विकेट पर 171 रनों का स्कोर खड़ा किया था. वैसे, पर्थ की शुरुआत काफी खराब रही थी और उसने छह ओवर्स में 24 रनों पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद एश्टन टर्नर और लॉरी इवांस ने 104 रनों की साझेदारी कर टीम के अच्छे स्कोर की नींव रखी.
मैन ऑफ द मैच लॉरी इवांस ने 41 गेंदों पर चार चौके एवं इतने ही छक्कों की मदद से नाबाद 76 रनों की पारी खेली. वहीं, एश्टन टर्नर ने 35 गेंदों पर 54 रनों का योगदान दिया, जिसमें चार चौके एवं एक छक्का शामिल रहा. सिडनी सिक्सर्स की ओर से स्टीव ओ कीफे और नाथन लियोन ने दो-दो विकेट चटकाए. वहीं जैक्सन बर्ड और हेडन कैर को एक-एक विकेट हासिल हुआ.