
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में सोमवार को खेले गए पेशावर जाल्मी और लहौर कलंदर के बीच खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी ने गेंद की बजाय बल्ले से कमाल दिखाया. शाहीन ने लाहौर के लिए आखिरी ओवर में 22 रन बटोरकर मुकाबले को सुपर ओवर की तरफ ले गए. शाहीन ने आखिरी ओवर में 3 छक्के और 1 चौका जड़ा. हालांकि सुपर ओवर में पेशावर जल्मी ने शाहीन के ओवर में ही पहली 2 गेंदों में चौके जड़कर जीत दर्ज कर ली.
दरअसल, लाहौर के सामने पेशावर ने 159 रनों का लक्ष्य रखा था. लाहौर को जीत के लिए आखिरी ओवर में 24 रन की दरकार थी. शाहीन के सामने मोहम्मद उमर आखिरी ओवर में गेंदबाजी के लिए आए. उमर ने पहले गेंद वाइड फेंकी.
इस गेंद के बाद शाहीन ने 1 चौका और लगातार 2 छक्के जड़कर लाहौर को थोड़ी राहत दी. पहली 3 गेंदों पर 17 रन मिलने के बाद लाहौर को 3 गेंदों में 7 रन की जरूरत थी, लेकिन अगली दो गेंदों पर वह रन बनाने में नाकामयाब रहे. जिससे शाहीन को मुकाबले को टाई करवाने के लिए एक छक्के की जरूरत थी.
20वें ओवर की आखिरी गेंद पर भी शाहीन ने मिडविकेट के ऊपर के लंबा छक्का जड़कर मुकाबले को टाई करवा दिया और सुपर ओवर की तरफ ढकेल दिया. हालांकि सुपर ओवर में एक बार फिर से लाहौर के बल्लेबाज नाकाम रहे और उन्होंने निर्धारित 6 गेंदों में सिर्फ 5 रन ही बनाए. पेशावर ने शाहीन की पहली दो गेंदों में ही चौके जड़कर मुकाबले में जीत दर्ज की. पेशावर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 158 रन बनाए थे. पेशावर की तरफ से शोएब मलिक ने सबसे ज्यादा 32 रनों की पारी खेली.
पेशावर के इस स्कोर के जवाब में लाहौर का मध्यक्रम बिखरा हुआ नजर आया. लाहैर ने बीच के ओवरों में 43 रन बनाकर 4 विकेट खोए, जो उनकी हार का एक बड़ा कारण बना.
हालांकि शाहीन आफरीदी ने आखिरी ओवरों में अपनी कोशिश से मुकाबले को पलटने की कोशिश की, लेकिन सुपर ओवर में वह नाकामयाब रहे. लाहौर को अगला मुकाबला बुधवार को क्वालिफायर में मुल्तान सुल्तान से भिड़ना है. वहीं, पेशावर जाल्मी एलिमिनेटर राउंड में इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ भिड़ेगी.