Advertisement

Percy Fender: इस 'मास्टर ब्लास्टर' ने 103 साल पहले किया था कमाल, महज 35 मिनट में बना दी सेंचुरी

इंग्लिश खिलाड़ी फेंडर के नाम महज 35 मिनट में फर्स्ट क्लास शतक बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. पर्सी फेंडर ने 557 मैचों के फर्स्ट क्लास करियर में 26.65 की औसत से 19,034 रन बनाए, जिसमें 21 शतक शामिल रहे. गेंदबाजी की बात की जाए तो पर्सी फेंडर के नाम पर लगभग 25 की औसत से 1894 विकेट दर्ज हैं. पर्सी फेंडर ने इंग्लैंड की ओर से 13 टेस्ट मैचों में भाग लिया.

पर्सी फेंडर (@PA Images) पर्सी फेंडर (@PA Images)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:32 AM IST

वीरेंद्र सहवाग, शाहिद आफरीदी, युवराज सिंह जैसे क्रिकेटर्स ने मॉडर्न क्रिकेटर में ताबड़तोड़ बैटिंग की अनूठी मिसाल पेश की थी. उनकी बैटिंग को क्रिकेट फैन्स अब भी याद करते हैं. वैसे बल्कि गुजरे जमाने में भी इस तरह की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिलती है. इसी कड़ी में ठीक 102 साल पहले आज ही के दिन (26 अगस्त, 1920) काउंटी ग्राउंड नॉर्थेम्प्टन में सरे के कप्तान पर्सी फेंडर का तूफान देखने को मिला था.

Advertisement

पर्सी फेंडर ने नॉर्थेम्प्टनशायर के खिलाफ उस मैच में महज 35 मिनट में शतक पूरा कर लिया था, जो क्रीज पर बिताए गए मिनट के हिसाब से प्रथम श्रेणी क्रिकेट का सबसे तेज शतक है. हालांकि 1983 में लंकाशायर के पुछल्ले बल्लेबाज स्टीव ओसौघनेसी ने भी 35 मिनट में शतक जड़ दिया था. लेकिन प्रमाणिक रूप से फेंडर के रिकॉर्ड को ही गिना जाता है.

पीच के साथ की ताबड़तोड़ पार्टनरशिप

यादगार शतकीय पारी के दौरान पर्सी फेंडर ने नाबाद 113 रन (16 चौके, 5 छक्के) रन बनाए थे. उन्होंने महज 42 मिनट में एलन पीच के साथ 171 रनों की अटूट साझेदारी की थी, उनके सीनियर पार्टनर एलन पीच ने उस पारी में नाबाद दोहरा शतक जरूर जमाया, लेकिन फेंडर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दौरान वह मूक दर्शक ही बने रहे. पीच और फेंडर के यादागार इनिंग्स की मदद से सरे ने 5 विकेट पर 619 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की थी.

Advertisement

ओसौघनेसी के शतक को नहीं मिला तवज्जो

साल 1983 में जब लंकाशायर के स्टीव ओसौघनेसी ने इतने ही मिनट (35) में शतक जमाकर फेंडर के रिकॉर्ड की बराबरी की, तो कहा कहा गया कि डेविड गॉवर और जेम्स व्हिटकर ने जानबूझकर फुल टॉस गेंदे डालकर ओसौघनेसी को लंबे-लंबे शॉट खेलने के लिए जगह दे दी थी. ओसौघनेसी इस रिकॉर्ड की बराबरी को लेकर ज्यादा उत्साहित नहीं थे, लेकिन फेंडर ने उन्हें टेलीग्राम कर बधाई दी थी. बाद में विजडन ने भी ओसौघनेसी के रिकॉर्ड को शामिल नहीं किया था.

पर्सी फेंडर का फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड

पर्सी फेंडर ने 557 मैचों के फर्स्ट क्लास करियर में 26.65 की औसत से 19,034 रन बनाए, जिसमें 21 शतक और 102 अर्धशतक शामिल रहे. यही नहीं पर्सी फेंडर ने 25.05 की औसत से 1,894 विकेट भी लिए जिसमें 100 पांच विकेट हॉल शामिल थे. पर्सी फेंडर ने इस दौरान इंग्लैंड की ओर से 13 टेस्ट मैच भी खेले. हालांकि इस दौरान वह इंग्लैंड के लिए महज 19 की औसत से 380 रन ही बना सके. हां गेंदबाजी में जरूर पर्सी ने 27 विकेट हासिल किए.

इस बैटर ने सबसे कम गेंद में लगाया शतक

15 जून 1985 को पर्सी फेंडर का डेवोन में निधन हो गया था. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे कम गेंदों में शतक पूरा करने की बात करें, तो यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड हुक्स के नाम दर्ज है. साल 1982 में डेविड हुक्स ने विक्टोरिया के खिलाफ महज 34 गेंदों में शतक पूरा कर लिया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement