Advertisement

स्टेडियम में इतने दर्शक कैसे बुला सकते हैं? रांची T20 पर कोर्ट में दायर हुई याचिका

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 19 नवंबर को रांची के जेएससीए स्टेडियम में  होने वाले टी-20 मैच के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 18 नवंबर को दोनों टीमें रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगी. इसके बाद विशेष सुरक्षा में खिलाड़ियों को होटल रेडिसन ब्लू लाया जाएगा.

दूसरे टी20 के लिए टिकट खरीदने की होड़ दूसरे टी20 के लिए टिकट खरीदने की होड़
सत्यजीत कुमार
  • रांची,
  • 18 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:29 PM IST
  • भारत-NZ के बीच दूसरा टी20 मैच19 नवंबर को रांची में 
  • JSCA ने मैच के लिए सौ फीसदी टिकट ब्रिकी की दी मंजूरी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 19 नवंबर को रांची के जेएससीए स्टेडियम में होने वाले टी20 मैच के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 18 नवंबर को दोनों टीमें रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगी. इसके बाद विशेष सुरक्षा में खिलाड़ियों को होटल रेडिसन ब्लू लाया जाएगा. रेडिसन ब्लू प्रबंधन ने बताया कि होटल में बायो-बबल व्यवस्था बहाल कर दी गई है. इस दौरान कोई भी बाहर का शख्स खिलाड़ियों के संपर्क में नहीं आ सकेगा. इस बीच शत प्रतिशत दर्शकों की क्षमता के साथ मैच आयोजित करने की अनुमति देने के खिलाफ झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है.

Advertisement

मैच के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की तरफ से खिलाड़ियों और मेम्बर्स के लिए 100 कमरे बुक किए गए हैं. होटल में सिर्फ 15 कमरे बाहरी गेस्ट के लिए रिजर्व हैं. इन कमरों में ठहरने वाले गेस्ट किसी भी सूरत में खिलाड़ियों के संपर्क में नहीं आएंगे. होटल प्रबंघक देवेश ने कहा कि खिलाड़ियों के होटल में प्रवेश से लेकर निकासी तक के लिए अलग रास्ता बनाया गया है.

होटल में कुल 15 फ्लोर है, जिसमें सात फ्लोर पर कमरे हैं. इनमें से छह फ्लोर और लॉबी को बायो-बबल जोन में कंवर्ट कर दिया गया है. यही नहीं. स्टेडियम में भी खिलाड़ियों को बायो-बबल सुरक्षा में रखा जाएगा. ग्राउंड से पेवेलियन तक आने-जाने के दौरान कोई भी बाहरी शख्स खिलाड़ियों के संपर्क में नहीं आएगा.

बबल का मतलब होता है एक सुरक्षित वातावरण तैयार करना. यह व्यवस्था कोरोना संक्रमण से खिलाड़ियों को बचाने के लिए की जाती है. इसके लिए विशेष तैयारी करनी पड़ती है. बायो-बबल जोन में सेवा देने वाले होटल स्टाफ को जांच प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. टीम के रहने तक उन्हें भी जोन से बाहर आने की अनुमति नहीं होती है.

Advertisement

झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर

इस मुकाबले को शत प्रतिशत दर्शकों की क्षमता के साथ आयोजित करने की अनुमति देने के खिलाफ झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है. एडवोकेट धीरज कुमार ने जनहित याचिका दायर कर मामले की जांच करने की मांग की है. उन्होंने पूछा है कि राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना एसओपी कब तक लागू है. 50 फीसदी क्षमता के साथ शादियां हो रही हैं, स्कूल भी 50 प्रतिशत छात्रों को अनुमति दे रहे हैं, धार्मिक स्थल 50 फीसदी की क्षमता के आधार पर चल रहे हैं. ऐसे में कैसे झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन को भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 मैच को सौ फीसदी क्षमता के साथ आयोजित करने की अनुमति दी गई है.

गौरतलब है कि आईपीएल के 14वां सीजन की शुरूआत भारत में बायो- बबल के भीतर हुई थी, फिर भी कई खिलाड़ी संक्रमित हो गए थे. इसकी वजह से भारत में आईपीएल को स्थगित कर दिया गया था और बायो बबल सिस्टम पर भी सवाल खड़े हुए थे.

झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA)  के उपाध्यक्ष अजय शाहदेव ने बताया कि तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.  शाहदेव ने कहा, 'इस स्टेडियम में पहले भी अंतरष्ट्रीय मैच का आयोजन किया जा चुका है. इस बार शत् प्रतिशत क्षमता के साथ मैच का आयोजन किया जा रहा है, लेकिन कोरोना के SOP का सख्ती से पालन करवाया जाएगा. सभी के लिए गाइडलाइंस का पालन करना अनिवार्य होगा.' 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement