Advertisement

IPL: 10 साल बाद वॉर्न की 'घर वापसी', राजस्थान रॉयल्स में भरेंगे दम

वॉर्न 2008 में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और कोच थे, जब बड़े सितारों के बिना भी टीम ने खिताब जीतकर सभी को चौंका दिया था.

राजस्थान रॉयल्स राजस्थान रॉयल्स
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST

पहले सत्र में राजस्थान रॉयल्स को खिताबी जीत दिलाने वाले ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न दस साल बाद इसी टीम के मेंटर के रूप में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लौटे. वॉर्न 2008 में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और कोच थे जब बड़े सितारों के बिना भी टीम ने खिताब जीतकर सभी को चौंका दिया था.

दो साल के प्रतिबंध के बाद लौटे रॉयल्स ने वॉर्न की वापसी की घोषणा की. वॉर्न ने कहा ,‘मैं राजस्थान रायल्स में वापसी करके बहुत खुश और उत्साहित हूं. इस टीम का मेरे क्रिकेट के सफर में विशेष स्थान है. मैं टीम और इसके प्रशंसकों से मिले स्नेह से भावविभोर हूं.’

Advertisement

उन्होंने कहा,‘हमारे पास युवा और उत्साही खिलाड़ियों का अच्छा समूह है और मुझे उनके साथ काम करने का इंतजार है.’ वॉर्न ने 2008 से 2011 तक रॉयल्स की कप्तानी की और 52 मैचों में 56 विकेट लिये. उनके साथ मुंबई के पूर्व बल्लेबाज जुबिन भरूचा टीम के क्रिकेट प्रमुख होंगे.

रॉयल्स के मालिक मनोज बदाले ने कहा ,‘वह खेल के लीजैंड हैं और राजस्थान रॉयल्स के लिए उनकी उपलब्धियां अप्रतिम हैं. हम संकट के दौर में भी हमारा साथ देने वाले अपने प्रशंसकों के लिए उन्हें वापस लाए हैं .’ टीम में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे भी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement