Advertisement

कोविड-19 के बाद क्रिकेट: प्रैक्टिस के दौरान खिलाड़ी नहीं जाएंगे टॉयलेट, अंपायर को नहीं देंगे कैप

कोविड-19 महामारी के बाद दोबारा क्रिकेट शुरू होने पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों को अपनी कुछ स्वाभाविक आदतें छोड़नी होंगी. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

Guidelines issued for resumption of the game (File Photo) Guidelines issued for resumption of the game (File Photo)
aajtak.in
  • दुबई,
  • 22 मई 2020,
  • अपडेटेड 12:03 AM IST

  • आईसीसी ने जारी किए हैं दिशा-निर्देश
  • इन बदलावों के साथ शुरू होगा क्रिकेट

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों को अपनी कुछ आम आदतों को बदलना पड़ेगा. अब उन्हें अभ्यास के दौरान शौचालय जाने और मैदानी अंपायरों को अपनी कैप या सनग्लास सौंपने की अनुमति नहीं होगी. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के दिशा-निर्देशों के अनुसार खिलाड़ी अपने निजी सामान जैसे कैप, तौलिया, सनग्लास, जंपर्स आदि अंपायर या साथियों को नहीं सौंप सकते और उन्हें शारीरिक दूरी बनाए रखनी होगी.

Advertisement

कोविड-19 महामारी के बाद दोबारा क्रिकेट शुरू होने पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों को अपनी कुछ स्वाभाविक आदतें छोड़नी होंगी. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं. हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि मैदान पर खिलाड़ियों का सामान कौन रखेगा.

यही नहीं, अंपायरों को भी गेंद को पकड़ते समय दस्तानों का उपयोग करना होगा. खिलाड़ी अपनी कैप और धूप के चश्मों को मैदान पर नहीं रख सकते, क्योंकि इससे पेनल्टी रन जा सकते हैं, जैसे कि हेलमेट के मामले में होता है.

गांगुली को ICC अध्यक्ष के लिए समर्थन वाले स्मिथ के बयान से CSA ने किया किनारा

आईसीसी यह भी चाहती है कि खिलाड़ी मैच से पहले और मैच के बाद चेंजिंग रूम (ड्रेसिंग रूम) में कम समय बिताएं. उधर, आईसीसी क्रिकेट समिति पहले ही गेंद पर लार लगाने पर प्रतिबंध की सिफारिश कर चुकी है.

Advertisement

अब खिलाड़ियों को गेंद छूने के बाद आंख, नाक और मुंह स्पर्श नहीं करने की सलाह दी गई है. इसके अलावा गेंद के संपर्क में आने के बाद अपने हाथ साफ करने के लिए कहा गया है. अभ्यास के दौरान भी खिलाड़ियों की परेशानियां बढ़ सकती हैं, क्योंकि उन्हें शौचालय का उपयोग करने की अनुमति नहीं होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement