Advertisement

IND vs AUS: ऋषभ पंत ने किया खुलासा- इस वजह से सिडनी में ठोका शतक

first Indian keeper on Australian soil to hit a hundred ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर शतक जमाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बने पंत ने जडेजा के साथ सातवें विकेट के लिए 204 रनों की साझेदारी की

Rishabh Pant- first Indian keeper on Australian soil to hit a hundred Rishabh Pant- first Indian keeper on Australian soil to hit a hundred
aajtak.in
  • सिडनी,
  • 04 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST

ऋषभ पंत का मानना है कि उन्होंने ‘नर्वस नाइंटी सिंड्रोम’ का सामना किया, लेकिन कहा कि दूसरे छोर पर रवींद्र जडेजा के रहने से उन्हें पिछले टेस्ट मैचों की तुलना में खुलकर खेलने में मदद मिली. ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर शतक जमाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बने पंत ने जडेजा (नाबाद 81) के साथ सातवें विकेट के लिए 204 रनों की साझेदारी की. 20 और 30 के स्कोर पर आउट होने के बाद क्या बदलाव किया, यह पूछने पर उन्होंने कहा ,‘मुझे नहीं लगता कि मैने कोई बदलाव किया. सबसे अहम बात यह है कि इस बार दूसरे छोर पर एक बल्लेबाज था. आम तौर पर जब मैं क्रीज पर आता हूं तो सामने पुछल्ले बल्लेबाज होते हैं.’

Advertisement

उन्होंने कहा,‘ यदि मैं पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ हूं, तो अलग तरह से बल्लेबाजी करनी पड़ती है और मुझे रन बनाने होते हैं. लेकिन एक बल्लेबाज के साथ खेलने पर बात अलग होती है, जो आज आपने देखी.’ उन्होंने यह भी कहा कि टीम प्रबंधन की ओर से खुलकर खेलने की आजादी मिलने से भी उन्हें मदद मिली.

सिडनी में ऋषभ पंत ने उड़ाए कंगारुओं के होश, मां को दिया बर्थडे गिफ्ट

उन्होंने कहा ,‘मेरी बल्लेबाजी की सबसे अच्छी बात यह है कि टीम में सभी ने मुझे खुलकर खेलने की आजादी दी. जब भी मैं बल्लेबाजी के लिए उतरता हूं तो उसका पूरा मजा लेता हूं.’ पंत ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ 90 के स्कोर पर आउट होना जेहन में था.

उन्होंने कहा,‘मैं नर्वस था, क्योंकि भारत में वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली दो पारियों में 92 के निजी स्कोर पर आउट हुआ. थोड़ा डरा हुआ था, लेकिन वह दौर बीत गया.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement