
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सड़क दुघर्टना में गंभीर रूप से घायल हो गए. पंत को सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं और वह हॉस्पिटल में भर्ती हैं. पंत मर्सिडीज कार ड्राइव करके रूड़की अपनी मां से मिलने जा रहे थे जब उनके साथ यह हादसा हुआ. 25 साल के ऋषभ पंत के अब काफी महीने तक क्रिकेटिंग एक्शन से दूर रहने की उम्मीद है.
ऋषभ पंत को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया है. मोदी ने पंत के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. पीएम मोदी ने लिखा, 'जाने-माने क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ हुए हादसे से व्यथित हूं. मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं.
विराट कोहली ने ऋषभ पंत को लेकर ट्वीट किया. कोहली ने लिखा, 'जल्द ठीक हो जाएं पंत. आपके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
इसके अलावा खेल जगत के कई दिग्गजों ने भी ऋषभ पंत के शीघ्र स्वस्थ होने की समूचे खेल जगत ने कामना की है. चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘तुम्हारे शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. मेरी प्रार्थनाएं तुम्हारे साथ हैं.'
भारत के पूर्व बल्लेबाज और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट किया, ‘ऋषभ पंत के लिए प्रार्थना. शुक्र है कि वह खतरे से बाहर हैं. उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना.’
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने लिखा,‘पंत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना. बहुत ही जल्दी स्वस्थ हो जाओ.’
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि वह पूरा उपाय कर रहे हैं कि पंत को सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सुविधा मिले. बोर्ड सचिव जय शाह ने एक बयान में कहा, ‘बोर्ड यह सुनिश्चित करेगा कि ऋषभ को सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सुविधा मिले, ताकि वह इस स्थिति से बाहर निकल सकें.’
उन्होंने कहा, 'बीसीसीआई पंत के परिवार के संपर्क में है, जबकि मेडिकल टीम उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों के संपर्क में है.' उन्होंने कहा, ‘मेरी प्रार्थनाएं ऋषभ के लिए हैं. उम्मीद है कि वह जल्दी स्वस्थ होगा. हम उन्हें पूरा सहयोग करेंगे.'
पंत की आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स ने कहा, ‘ऋषभ के लिए प्रार्थना. जल्दी स्वस्थ हो जाओ कप्तान.' अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने लिखा, ‘उम्मीद है कि आप अच्छे होंगे भाई. आपके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहा हूं.' पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी ने भी पंत के लिए दुआएं मांगी.
ऋषभ पंत ने अबतक 66 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 22.43 की औसत से 987 रन बनाए हैं. टी20 इंटरनेशनल में पंत ने 3 अर्धशतक लगाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 65 रन रहा है. वनडे इंटरनेशनल की बात करें तो पंत के नाम पर 30 मैचों में 34.60 की औसत से 865 रन बनाए हैं. पंत के नाम पर 33 टेस्ट मैचों में 43.67 के एवरेज से 2271 रन दर्ज हैं, जिसमें 5 शतक और 11अर्धशतक शामिल रहे.