
PM Modi on IND vs PAK Match: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी पॉडकास्टर लैक्स फ्रीडमैन (Lex Fridman) से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट में दिखने वाली राइवलरी पर भी जवाब दिया. पीएम मोदी से पूछा गया कि भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में से कौन बेहतर है?
इसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि मैच के नतीजे ही तय कर देते हैं कि कौन सी टीम बेहतर है. हाल ही में पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 हुई थी. इसी दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच एक मैच हुआ था.
पीएम मोदी ने बगैर टूर्नामेंट का नाम लिए इसका जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हुआ था, उसी मुकाबले का नतीजा बताता है कि कौन सी टीम बेहतर है.
क्या कहा पीएम मोदी ने पोडकास्ट में?
पोडकास्ट में पूछा गया कि भारत या पाकिस्तान, दोनों में से किसकी क्रिकेट टीम बेहतर है? दोनों टीमों में जियो पॉलिटिकल तनाव भी है. इसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा, 'खेल पूरी दुनिया में ऊर्जा भरने का काम करते हैं, खेल भावना दुनिया को आपस में जोड़ने का काम करती है, तो मैं स्पोर्ट्स को बदनाम होते देखना नहीं चाहूंगा, मैं खेलों को मानव की विकास यात्रा का महत्वपूर्ण हिस्सा समझता हूं.'
उन्होंने कहा, 'अगर बात की जाए कि कौन अच्छा और कौन बुरा है. तो खेल की टेक्निक के बारे में कहें तो मैं इसका एक्सपर्ट नहीं हूं. जो इसकी टेक्निक जानते हैं वही बता सकते हैं कि किसका खेल अच्छा है. लेकिन कुछ परिणाम से पता चलता है जैसे कुछ दिन पहले ही भारत-पाकिस्तान का मैच हुआ. जो परिणाम आया उससे ही पता चला कि कौन सी टीम बेहतर है.'
चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को हराया था
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के चलते सालों से दोनों टीमों के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है. टीम इंडिया और पाकिस्तानी टीम इसके बाद से ही एशिया कप या आईसीसी टूर्नामेंट में भिड़ते आ रहे हैं.
पिछले ही महीने दोनों टीमों के बीच एक मैच हुआ था. ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के तहत दुबई में 23 फरवरी को मैच खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था. मैच में विराट कोहली ने नाबाद 100 रनों की पारी खेली थी.
कब हुई थी आखिरी भारत-पाकिस्तान सीरीज?
भारत-पाकिस्तान के बीच करीब 12 सालों से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है. आखिरी बार 2012-13 में पाकिस्तान टीम ने ही भारत का दौरा किया था. तब दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और दो टी20 मुकाबलों की सीरीज हुई थी.
तब वनडे सीरीज में पाकिस्तान टीम 2-1 से विजयी हुई थी, जबकि टी20 सीरीज 1-1 से बराबर रही थी. उसके बाद से दोनों टीमें आईसीसी टूर्नामेंट में ही एक दूसरे के साथ मैच खेलती दिख रही हैं.