Advertisement

पीएम मोदी ने हेलिकॉप्टर से देखा चेन्नई टेस्ट मैच, ट्वीट की तस्वीर

पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा कि आसमान से इस रोमांचक मुकाबले का दृश्य देखा. आपको बता दें कि चेन्नई में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहली पारी में 329 रन बनाए.

पीएम मोदी (फाइल फोटो) पीएम मोदी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST
  • पीएम मोदी ने स्टेडियम की तस्वीर ट्वीट की
  • चेन्नई में खेला जा रहा है टेस्ट मैच
  • मैच में भारत की पकड़ मजबूत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को चेन्नई का दौरा किया. चेन्नई पहुंचते ही पीएम का हेलिकॉप्टर जब एमए चिदंबरम स्टेडियम के करीब से गुजरा तो उन्होंने भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट मैच का नजारा देखा. प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर स्टेडियम की तस्वीर साझा की है.

पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा कि आसमान से इस रोमांचक मुकाबले का दृश्य देखा. आपको बता दें कि चेन्नई में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहली पारी में 329 रन बनाए.

Advertisement

ओपनर रोहित शर्मा ने शानदार 161 रनों की पारी खेली. उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत ने भी अर्धशतक ठोका. जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 134 रनों पर आउट हो गई. स्पिनर आर अश्विन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए. 

स्टंप्स तक भारत का स्कोर 54-1

चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. स्टंप्स तक भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 54 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा 25 और पुजारा 7 रन पर नाबाद लौटे. भारत की लीड 249 रनों की हो गई है. आज के दिन में 15 विकेट गिरे. इसमें से 4 विकेट भारत की पहली पारी और दूसरी पारी के एक विकेट हैं. वहीं, इंग्लैंड की पूरी टीम आज आउट हो गई. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement