
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की. धवन अंगूठे में चोट के कारण इंग्लैंड एंड वेल्स में जारी विश्व कप से बाहर हो गए हैं.
विश्व कप से बाहर होने के बाद धवन ने एक वीडियो ट्वीट किया था. इस ट्वीट को रिट्वीट कर प्रधानमंत्री ने लिखा है, 'प्रिय धवन, इसमें कोई शक नहीं है कि पिच आपको याद करेगी, लेकिन मुझे उम्मीद है कि आप जल्दी से जल्दी ठीक हो जाएंगे, एक बार फिर मैदान पर वापसी करेंगे और देश की कई जीतों में अपना योगदान देंगे.'
शिखर धवन ने अपने ट्वीट में कहा था 'मैं वर्ल्ड कप पूरा करना चाहता था, लेकिन अब समय आ गया है कि मैं यहां से विदा होकर ठीक होकर टीम में लौटूं. टीम के साथ मेरी शुभकामनाएं हैं.' वहीं, धवन से पहले टीम मैनेजर ने कहा था 'धवन के बांए हाथ में फ्रैक्चर है. कई विशेषज्ञों की सलाह को मानते हुए धवन जुलाई के मध्य तक निगरानी में रहेंगे, इसलिए वह आईसीसी विश्व कप-2019 के बाकी के मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.
बता दें कि धवन को पांच जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में पैट कमिंस की गेंद पर अंगूठे में चोट लग गई थी. धवन ने उस मैच में 109 गेंदों पर 117 रनों की पारी खेली थी. बुधवार को बीसीसीआई ने धवन के विश्व कप के बाकी मैच न खेलने की पुष्टि कर दी थी और आईसीसी से युवा ऋषभ पंत को टीम में शामिल करने की अपील की थी, जिसे क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था ने मान लिया था.