Advertisement

शमी से पुलिस ने 3 घंटे की पूछताछ, तब मिली टीम संग जाने की इजाजत

मोहम्मद शमी को कोलकाता पुलिस ने तीन घंटे की पूछताछ के बाद इंडियन प्रीमियर लीग में उनकी फ्रेंचाइजी दिल्ली डेयरडेविल्स से जुड़ने की अनुमति दी.

मोहम्मद शमी मोहम्मद शमी
तरुण वर्मा
  • कोलकाता,
  • 18 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 9:44 PM IST

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को कोलकाता पुलिस से आज तब अस्थायी राहत मिली जब उन्हें तीन घंटे की पूछताछ के बाद इंडियन प्रीमियर लीग में उनकी फ्रेंचाइजी दिल्ली डेयरडेविल्स से जुड़ने की अनुमति दी गई.

उनकी पत्नी द्वारा उनके खिलाफ घरेलू हिंसा और व्याभिचार के कई मामले दर्ज किए जाने के बाद कोलकाता पुलिस ने शमी को समन भेजा था. उन्हें 16 अप्रैल को ईडन गार्डंस में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दिल्ली के आईपीएल मैच के बाद यहां रोक लिया गया था.

Advertisement

संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने पत्रकारों से कहा, ‘हमें शमी के अपनी आईपीएल टीम से जुड़ने में कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो हम उन्हें दोबारा बुलाएंगे.’

कोहली ने डिविलियर्स को बताया सर्वश्रेष्ठ, कहा- उनकी तरह शॉट्स नहीं खेल सकता

पीटीआई के मुताबिक शमी से आज करीब तीन घंटे तक पूछताछ की गई. त्रिपाठी ने कहा, ‘हम उन्हें कभी भी बुला सकते हैं, लेकिन इस समय हमें यह जरूरी नहीं लग रहा. वह इस मामले में पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं.’

पता चला है कि शमी बेंगलुरु में अपनी टीम से जुड़ने के लिए आज रात रवाना होंगे जहां उन्हें विराट कोहली की अगुवाई वाली RCB टीम के खिलाफ 21 अप्रैल को मैच खेलना है.

शमी ने मीडिया से बात नहीं की और उन्हें पुलिस मुख्यालय के ‘इन’ गेट से निकाला गया जबकि मीडियाकर्मी और कैमरामैन से ‘आउट’ गेट पर उनका इंतजार करने को कहा गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement