
ICC Champions Trophy, IND vs NZ: जब कोई टीम एक मुकाबला जीतती है तो हो सकता है कि उस मैच में कोई एक हीरो हो, लेकिन जब कोई टीम बड़ी सीरीज अपने नाम करती है तो फिर उसमें पूरी टीम का योगदान जरूरी है. ऐसी ही जीत टीम इंडिया को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में मिली है, जिसमें हर एक भारतीय खिलाड़ी का योगदान काबिल-ए-तारीफ रहा है. लेकिन कुलदीप यादव का जिक्र जरूरी है, जिन्होंने फाइनल मैच में टीम इंडिया को सबसे बड़ी बढ़त दिलाई थी.
फाइनल में ऐसा रहा कुलदीप का प्रदर्शन
फाइनल मैच में कुलदीप यादव ने दो विकेट झटके और बहुत ही किफायती गेंदबाजी की. लेकिन इससे भी जरूरी ये है कि ये दोनों विकेट कुलदीप ने ऐसे समय में लिए जब न्यूजीलैंड ने मोमेंटम सेट कर दिया था और तेजी से रन बन रहे थे. कुलदीप ने न्यूजीलैंड के दो सबसे खतरनाक बल्लेबाज रचिन रविंद्र और केन विलियमसन का विकेट झटका.
यह भी पढ़ें: मिडिल ऑर्डर की 'दीवार'! हर फंसे मैच में बने खेवनहार, चैम्पियंस ट्रॉफी में दिखा श्रेयस का नया अवतार
बाकी मैचों में ऐसे रहा प्रदर्शन
बांग्लादेश के खिलाफ कुलदीप को कोई शपलता नहीं मिली. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ कुलदीप ने 3 विकेट झटके. वहीं, लीग में न्यूजीलैंड के खिलाफ कुलदीप को दो विकेट मिले.सेमीफाइनल में उन्हें कोई सफलता नहीं मिली लेकिन फाइनल में उन्होंने कमाल किया.
यह भी पढ़ें: सेमीफाइनल के संकटमोचक, PAK के खिलाफ 'किंग' अवतार, विराट कोहली के लिए खास रही ये चैंपियंस ट्रॉफी
कुलदीप का दिख रहा दबदबा
पिछले कुछ समय से कुलदीप यादव का बदला रूप देखने को मिल रहा है. 2024 में हुए वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में कुलदीप ने शानदार गेंदबाजी की थी. इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप में भी कुलदीप का कहर दिखा. इस सीरीज में भी उन्होंने दम दिखाया.
किसी भी बल्लेबाज के लिए कुलदीप को हाथ से पढ़ना मुश्किल है. कुलदीप बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज हैं. टीम से ड्राप होने के बाद कुलदीप ने काफी मेहनत की थी और कई वैरिएशन के साथ ही टीम में जुड़े थे.
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया को ले डूबा वरुण 'चक्रवात', लक से मिली थी एंट्री लेकिन मिस्ट्री ने कर दिया कमाल
बता दें कि टीम इंडिया ने कीवी टीम को 4 विकेट से हराकर ये सीरीज अपने नाम की है. ये 12 साल बाद है जब भारत ने चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. इससे पहले 2013 में भारत चैंपियन बना था. 2017 में भारत ने फाइनल खेला था. लेकिन पाकिस्तान के हाथों उसे करारी हार का सामना करना पड़ा था.