
IPL mega auction 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन के लिए बेंगलुरु में जारी मेगा ऑक्शन के पहले दिन 12 फरवरी को खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसा. युवा गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा पर भी धनवर्षा हुई. उन्हें अपनी बेस प्राइस की 10 गुना ज्यादा कीमत मिली. साथ ही पिछले सीजन के मुकाबले इस बार 50 गुना ज्यादा कीमत मिली है.
IPL मेगा ऑक्शन की लाइव कवरेज के लिए क्लिक करें...
दरअसल, मेगा ऑक्शन में एक करोड़ रुपए बेस प्राइस के साथ उतरे प्रसिद्ध कृष्णा की एंट्री रॉयल तरीके से हुई. उन्हें राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 10 गुना ज्यादा कीमत देकर खरीदा है. राजस्थान टीम ने प्रसिद्ध के लिए 10 करोड़ रुपए की बोली लगाई है.
पिछले सीजन में केकेआर ने दिए थे 20 लाख रुपए
प्रसिद्ध कृष्णा ने आईपीएल में अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए ही क्रिकेट खेली है. इस लिहाज से इस बार वह पहली बार किसी नई टीम के साथ जुड़ने जा रहे हैं. पिछले सीजन में प्रसिद्ध कृष्णा को केकेआर टीम में 20 लाख रुपए मिलते थे. इस बार उनकी बेस प्राइस ही 5 गुना ज्यादा यानी एक करोड़ रुपए रखी गई थी.
नीलामी में कई टीमों ने प्रसिद्ध कृष्णा को खरीदने की कोशिश की, लेकिन बाजी राजस्थान के हाथ लगी. राजस्थान टीम ने 10 करोड़ रुपए की बोली लगाई. इस तरह इस सीजन में अब प्रसिद्ध कृष्णा को पिछली बार के मुकाबले 50 गुना ज्यादा रुपए मिलेंगे.
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में कहर ढाया
26 साल के प्रसिद्ध कृष्णा ने आईपीएल में अब तक 34 मैच खेले, जिसमें 30 विकेट झटके हैं. उनका बेस्ट परफॉर्मेंस 30 रन देकर 4 विकेट रहा है. कृष्णा ने टीम इंडिया के लिए भी 7 वनडे खेले, जिसमें 18 विकेट झटके हैं. हाल ही में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में तीन वनडे की सीरीज खेली, जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट लिए. तीसरे वनडे में उन्होंने 4 विकेट लेकर विंडीज टीम को ढेर कर दिया था.