Advertisement

Prithvi Shaw and Sapna Gill: '....तो एक्सपोज हो जाएंगे पृथ्वी शॉ', आरोपी सपना का दावा- वीडियो से खोलूंगी क्रिकेटर की पोल

सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर सपना गिल ने दावा किया है कि झगड़े के दौरान का उनके पास भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर पृथ्वी शॉ का एक ऐसा वीडियो है, जिसे सीधे कोर्ट में ही पेश करेंगे. बता दें कि सपना और उनके लोगों का क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ एक होटल में झगड़ा हुआ था. अब यह मामला कोर्ट में है.

सपना गिल और पृथ्वी शॉ. सपना गिल और पृथ्वी शॉ.
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 25 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:31 AM IST

Prithvi Shaw and Sapna Gill: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर पृथ्वी शॉ अब और भी मुश्किल में फंस सकते हैं. हाल ही में मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में पृथ्वी शॉ का झगड़ा सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर सपना गिल और उनके कुछ दोस्तों से झगड़ा हुआ था. इसके बाद पृथ्वी शॉ ने सपना के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. फिर पुलिस ने भी सपना को गिरफ्तार किया था. 

Advertisement

अब यह पूरा मामला कोर्ट में है. सपना गिल के वकील ने एक दावा किया है कि उनके पास एक ऐसा वीडियो है, जिससे पृथ्वी शॉ की बदतामिजी एक्सपोज हो जाएगी. वकील ने दावा किया है कि यह वीडियो सपना के पास है और इसे कोर्ट में ही पेश किया जाएगा.

सपना के पास पृथ्वी का वीडियो, अब कोर्ट में खुलेगा राज

सपना गिल के वकील ने आजतक से कहा, 'सपना गिल के पास एक ऐसा वीडियो है, जिसे वो अभी बाहर देना नहीं चाहती. मैंने भी उसे बोला है कि अभी बाहर मत दीजिए. उस वीडियो में साफ दिख रहा है कि पृथ्वी शॉ शोभित का फोन लेकर खींच रहा है और फेंक रहा है. ये वीडियो बाहर आएगा, तो पृथ्वी शॉ की और भी चीजें एक्सपोज हो जाएंगी.'

वकील ने कहा, 'अगर सपना को फेम का शौक होता, तो वो ये वीडियो बाहर रिलीज कर देती. सपना को मैंने अब तक 10 बार बोला है कि यह वीडियो कोर्ट में बतौर सबूत दिखाना है. बतौर वकील भी सपना ने मुझे अब तक यह वीडियो नहीं दिया है. जबकि मैंने वीडियो में साफ देखा है कि क्लियरली पृथ्वी शॉ की बदतामिजी एक्सपोज हो रही है.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'आप सोचिए कि यदि पब के अंदर का सीसीटीवी फुटेज पूरा आ जाए, तो आप सोचिए कि क्या-क्या चीजें एक्सपोज होंगी. उनके लोगों ने पकड़ के इन लोगों को मारा है.'

सपना ने कहा कि अब कोई समझौता नहीं होगा

सपना गिल ने कहा कि मैंने यह प्लान करके नहीं किया, क्योंकि मैं जानती ही नहीं थी कि वो कौन हैं. उन्होंने समझौते के सवाल पर कहा, 'अब इस मामले में कोई समझौता नहीं होगा, क्योंकि यह सब मैंने सहा है. मुझे पता है कि मेरे और मेरे परिवार पर क्या बीती है. मेरी पूरी लाइफ खराब करके रख दी है. समझौते का तो सवाल ही नहीं उठता है.'

पूरा विवाद सांताक्रूज के एक पांच सितारा होटल के बाहर हुआ था, जहां पृथ्वी अपने दोस्त के साथ डिनर के लिए गए थे. उस दौरान पृथ्वी शॉ के साथ दो लोगों ने सेल्फी ली, लेकिन वही लोग फिर से वापस आए और अन्य नामजद आरोपियों के साथ भी सेल्फी लेने को कहा. पृथ्वी शॉ ने तबकी बार यह कहते हुए मना कर दिया कि वह दोस्तों के साथ खाना खाने आए हैं और परेशान नहीं होना चाहते. विवाद बढ़ गया गया और दोनों पक्षों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई थी. इसके बाद पृथ्वी शॉ के दोस्त की शिकायत के आधार पर पुलिस ने सपना समेत 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement