Advertisement

कफ सिरप पीकर फंसे पृथ्वी शॉ, बोले- मैं और मजबूत होकर करूंगा वापसी

उन्होंने कहा कि क्रिकेट मेरी जिंदगी है और मेरे लिए भारत और मुंबई के लिए खेलने से बड़ा कोई गर्व नहीं है और मैं इससे भी तेज और मजबूत बनूंगा.

पृथ्वी शॉ (फाइल फोटो) पृथ्वी शॉ (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 11:29 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को बीसीसीआई ने 8 महीने के निलंबित कर दिया है. बीसीसीआई ने डोपिंग रोधी नियम के उल्लंघन के चलते उन्हें निलंबित किया है. निलंबन के बाद पृश्वी शॉ ने कहा कि इस बैन ने उन्हें हिला दिया है. उन्होंने कहा कि वह इस झटके से और मजबूत होकर वापसी करेंगे.

टीम इंडिया के लिए 2 टेस्ट खेल चुके इस युवा बल्लेबाज ने ट्वीट कर कहा कि मुझे आशा है कि यह हमारे खेल बिरादरी में दूसरों को प्रेरित करेगा कि हम खिलाड़ियों के रूप में चिकित्सा संबंधी बीमारियों के लिए किसी भी दवा को लेने में बेहद सावधानी बरतें, भले ही दवा काउंटर पर उपलब्ध हो. हम हमेशा प्रोटोकॉल का पालन करें.

Advertisement

उन्होंने कहा कि क्रिकेट मेरी जिंदगी है और मेरे लिए भारत और मुंबई के लिए खेलने से बड़ा कोई गर्व नहीं है और मैं इससे भी तेज और मजबूत बनूंगा. शॉ ने 22 फरवरी, 2019 को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान अपना यूरीन सैम्पल दिया था. उनके सैम्पल की जांच हुई जिसमें प्रतिबंधित पदार्थ टर्बूटालाइन के अंश पाए गए थे. यह पदार्थ वाडा के प्रतिबंधित पदार्थ की सूची में शामिल है.

पृथ्वी शॉ ने कहा कि मैंने अनजाने में प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन किया. ये मैंने तब लिया था जब मुझे फरवरी में इंदौर में सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में खेलते समय गंभीर खांसी और जुकाम हुआ था. मैं पैर की चोट से उबर रहा था जो मुझे ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे के दौरान लगी थी और मैं उस टूर्नामेंट में सक्रिय क्रिकेट में लौट रहा था. खेलने की उत्सुकता को लेकर मैंने कफ सिरप का लेने में प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया.

Advertisement

बीसीसीआई ने बयान में क्या कहा

बीसीसीआई ने कहा कि मुंबई क्रिकेट संघ से पंजीकृत पृथ्वी शॉ को डोपिंग के नियमों के उल्लंघन के कारण निलंबित कर दिया गया है. शॉ ने प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन किया था, जो आमतौर पर खांसी की दवाई में पाया जाता है.

शॉ ने 22 फरवरी, 2019 को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान अपना सैम्पल दिया था, जिसमें प्रतिबंधित पदार्थ के अंश पाए गए थे. 16 जुलाई, 2019 को शॉ को बीसीसीआई के डोपिंग रोधी नियमों (एडीआरवी) के उल्लंघन का दोषी पाते हुए निलंबित किया गया.

शॉ ने अपने ऊपर लगे आरोपों को माना, लेकिन कहा कि उन्होंने अनजाने में इस पदार्थ का सेवन किया. बीसीसीआई ने शॉ द्वारा दिए गए तर्क को कबूल किया है और उन्हें 15 नवंबर तक के लिए निलंबित किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement