
टीम इंडिया के क्रिकेटर पृथ्वी शॉ ने मंगलवार को इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक बयान जारी किया है. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर लगातार वायरल हो रही थी, जिसपर पृथ्वी शॉ एक लड़की के साथ दिखे और हैप्पी वैलेंटाइन विश कर रहे थे. शॉ ने बयान में इस तस्वीर को फेक बताया है और ऐसा करने वालों पर जमकर बरसे हैं.
टीम इंडिया से कुछ वक्त से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ वैलेंटाइन के मौके पर काफी ट्रोल हो रहे थे. उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें वह निधि रवि तपाड़िया के साथ दिखे. दोनों को किस करते हुए दिखाया गया, साथ ही कैप्शन दिया गया कि हैप्पी वैलेंटाइन वाइफी.
यह फोटो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गई, जिसके बाद काफी बवाल हुआ. इस बीच पृथ्वी शॉ को इंस्टाग्राम पर सफाई देनी पड़ी. शॉ ने लिखा कि कोई मेरी तस्वीर एडिट कर रहा है और ऐसी चीज़ें दिखा रहा है जो मैंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट ही नहीं की हैं. इसलिए वह अपील करते हैं कि किसी भी बात को सच ना मानें.
तस्वीर में जिस लड़की को दिखाया गया है, वह एक्ट्रेस निधि तपाड़िया है. कुछ दिन पहले पृथ्वी शॉ ने उनके साथ एक तस्वीर शेयर की थी, जिसके बाद से ही दोनों के अफेयर के चर्चे होने लगे थे. हालांकि, इसपर कोई पुष्टि नहीं की गई थी. फैन्स ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि पृथ्वी शॉ ने इंस्टाग्राम पर यह फोटो डालते ही हटा दी.
बता दें कि 23 साल के पृथ्वी शॉ पिछले दो साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, हाल ही में उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज के लिए शामिल किया गया था. लेकिन इस सीरीज में उन्हें प्लेइंग-11 में खेलने का मौका नहीं मिला था.