Advertisement

Prithvi Shaw Team India: पृथ्वी शॉ ने क्या किया? लगातार परफॉर्मेंस के बाद भी मौका नहीं, उठने लगे सवाल

टी-20 वर्ल्ड कप के बाद होने वाले न्यूजीलैंड और बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. एक बार फिर पृथ्वी शॉ को इग्नोर किया गया है, जिसके बाद सवाल खड़े होने लगे हैं. पृथ्वी शो ने भी अपनी नाराज़गी व्यक्त की है.

पृथ्वी शॉ से कैसी नाराजगी? (File Pic) पृथ्वी शॉ से कैसी नाराजगी? (File Pic)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST

टीम इंडिया अभी ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप खेल रही है और इस बीच बांग्लादेश, न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम का ऐलान हो गया है. दो दौरे के लिए तीन कप्तान मिले हैं, लेकिन कई खिलाड़ियों को टीम में मौका नहीं मिला है. ऐसे में कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे हैं, इसमें एक सबसे बड़ा सवाल पृथ्वी शॉ का टीम में चयन ना होना है. 

22 साल के पृथ्वी शॉ पिछले एक साल से घरेलू क्रिकेट में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, आईपीएल में भी उनका रिकॉर्ड बेहतर रहा है. लेकिन इन सबके बावजूद वह टीम इंडिया में जगह नहीं बना पा रहे हैं, वह भी उस वक्त जब अलग-अलग लेवल की टीम इंडिया इंटरनेशनल मैच खेलने में जुटी हुई हैं. ऐसे में हर कोई इस फैसले से हैरान है. 

सोमवार को जब बांग्लादेश, न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम का ऐलान हुआ. उस वक्त हर किसी को लगा कि पृथ्वी शॉ को मौका ज़रूर मिला होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. यही कारण है कि सोशल मीडिया से लेकर पूर्व क्रिकेटर्स तक ने पृथ्वी शॉ को लेकर आवाज़ उठाई है. 

लगातार रन बना रहे हैं पृथ्वी

अगर रिकॉर्ड की बात करें तो घरेलू क्रिकेट में पृथ्वी शॉ ने रनों का पहाड़ लगाया है, 36 फर्स्ट क्लास मैच में वह करीब 50 की औसत से 3084 रन बना चुके हैं. जबकि 46 लिस्ट-ए मैच में उनके नाम 56 की औसत से 2410 रन हैं. घरेलू क्रिकेट में पृथ्वी शॉ के नाम 19 शतक हैं. 

अगर पृथ्वी शॉ की पिछली 10 पारियों को ही देख लें तो उनके नाम दो शतक, 3 अर्धशतक हैं. यानी वह मौजूदा वक्त में भी लगातार रन बना रहे हैं, लेकिन टीम इंडिया में जगह नहीं बना पा रहे हैं. सोमवार को टीम के ऐलान के बाद पृथ्वी शॉ निराश हुए और उन्होंने लिखा कि साईं बाबा, आप सब देख रहे हैं ना! 

Advertisement

क्लिक करें: ‘भारत वर्ल्ड कप जीतने आया है, हम नहीं...’, मैच से पहले बांग्लादेशी कप्तान का चैलेंज

सेलेक्टर्स ने क्या जवाब दिया?

जब चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा से सोमवार को सवाल हुआ और पृथ्वी शॉ का चयन ना होने की वजह पूछी गई, तब उन्होंने जवाब दिया कि चयनकर्ता लगातार पृथ्वी के संपर्क में हैं और उनकी मेहनत का फल ज़रूर मिलेगा. लेकिन जो खिलाड़ी इस वक्त पूल में हैं, उन्हें भी मौका देना ज़रूरी है. हालांकि एक तरफ पृथ्वी को जगह ना मिलने पर इस तरह का तर्क दिया जा रहा है, दूसरी ओर कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. 

बता दें कि पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जबकि श्रीलंका के खिलाफ 2021 में वह आखिरी बार वनडे में दिखे थे. ऐसे में वह करीब एक साल से ज्यादा से ही टीम इंडिया के स्क्वॉड से बाहर चल रहे हैं. 

Advertisement


बांग्लादेश वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया: 
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल 

बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया:  
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया: 
हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया: 
शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शहबाज़ अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement