Advertisement

Prithvi Shaw Sapna Gill Case: सपना गिल ने पृथ्वी शॉ को झूठे आरोपों में फंसाया, छेड़छाड़ मामले में पुलिस का बयान

यह पूरा मामला इसी साल 15 फरवरी का है, जब पृथ्वी शॉ अपने दोस्त के साथ सांताक्रूज के एक पांच सितारा होटल में डिनर के लिए गए थे. उसी दौरान पृथ्वी शॉ और सपना गिल के बीच विवाद हुआ था. तब सपना ने पृथ्वी शॉ पर मारपीट और छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. यह केस अब भी कोर्ट में चल रहा है....

पृथ्वी शॉ और सपना गिल. पृथ्वी शॉ और सपना गिल.
विद्या
  • मुंबई,
  • 26 जून 2023,
  • अपडेटेड 11:55 PM IST

Prithvi Shaw Sapna Gill Case: भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर पृथ्वी शॉ पर इसी साल फरवरी में सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर सपना गिल ने छेड़छाड़ और मारपीट जैसे गंभीर आरोप लगाए थे. इस मामले में पुलिस FIR भी हुई और मामला मजिस्ट्रेट कोर्ट तक पहुंचा था. यह केस अब भी चल रहा है. मगर इस मामले में पुलिस का बड़ा बयान सामने आया है, जिसने पृथ्वी शॉ को बड़ी राहत दी है.

Advertisement

पुलिस ने सोमवार (26 जून) को मजिस्ट्रेट कोर्ट को बताया कि सपना गिल ने पृथ्वी शॉ पर जो आरोप लगाए हैं, वो सभी झूठे और निराधार हैं. इस मामले की जांच कर रहे अधिकारी ने कोर्ट में अपनी रिपोर्ट भी सौंपी. 

फरवरी में होटल के बाहर हुआ था जमकर झगड़ा

बता दें कि यह पूरा मामला इसी साल 15 फरवरी का है, जब पृथ्वी शॉ अपने दोस्त के साथ सांताक्रूज के एक पांच सितारा होटल में डिनर के लिए गए थे. उस दौरान पृथ्वी शॉ के साथ दो लोगों ने सेल्फी ली, लेकिन वही लोग फिर से वापस आए और अन्य लोगों के साथ भी सेल्फी लेने को कहा.

पृथ्वी शॉ ने तबकी बार यह कहते हुए मना कर दिया कि वह दोस्तों के साथ खाना खाने आए हैं और परेशान नहीं होना चाहते. विवाद बढ़ गया गया और दोनों पक्षों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई थी. इसके बाद पृथ्वी शॉ के दोस्त की शिकायत के आधार पर पुलिस ने सपना गिल समेत 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. मामले में सपना गिल को भी गिरफ्तार किया गया था. फिर सपना जमानत पर बाहर आईं.

Advertisement

बैट से मारने और छेड़छाड़ समेत कुछ मामले दर्ज

तब सपना गिल और पृथ्वी शॉ के बीच झड़प के कुछ वीडियो भी सामने आए थे. दोनों पक्षों ने एकदूसरे पर मारपीट के आरोप लगाए थे. सपना ने पृथ्वी शॉ पर छेड़छाड़ के भी आरोप लगाए थे. तब सपना ने दावा किया था कि पुलिस ने उनकी FIR दर्ज नहीं की. इसके बाद वो सीधे कोर्ट पहुंची थीं. कोर्ट की दखल के बाद पुलिस में मामला दर्ज हुआ था.

सपना गिल ने बैट से मारने और छेड़छाड़ समेत कुछ मामलों में IPC की धारा 354, 509, 324 के तहत शिकायत दर्ज कराई है. सपना ने यह शिकायत दर्ज कराते समय सरकारी अस्पताल का मेडिकल सर्टिफिकेट भी दिया है. जिसमें सेक्सुअली असॉल्ट का भी जिक्र है.

सपना गिल के वकील ने कोर्ट से किया ये अनुरोध

कोर्ट में पुलिस द्वारा रिपोर्ट सौंपने के बाद सपना गिल के वकील अली काशिफ खान ने भी कोर्ट से एक अपील की है. उन्होंने अनुरोध किया कि सपना गिल को भी इस मामले में कथित विवाद का वीडियो फुटेज पेश करने की अनुमति दी जाए, जिसे गिल के दोस्त ने अपने फोन पर रिकॉर्ड किया था. उन्होंने पब के बाहर हुई घटना की सीसीटीवी फुटेज लेने की भी मांग की.

Advertisement

कोर्ट ने मामले की सुनवाई 28 जून तक टालते हुए पुलिस को पूरी घटना के फुटेज सौंपने को कहा है. वहीं पुलिस ने कोर्ट को बताया है कि पब के CCTV फुटेज की जांच से पता चलता है कि सपना और उसका दोस्त शोभित ठाकुर नशे में थे और डांस रहे थे. शोभित अपने मोबाइल फोन से पृथ्वी की रिकॉर्डिंग करना चाहते थे, मगर भारतीय क्रिकेटर ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया था. 

पुलिस ने जिस पब में यह घटना हुई थी, वहां मौजूद गवाहों के बयान दर्ज किए हैं. उन्होंने कहा कि किसी ने भी सपना को गलत तरीके से नहीं छुआ. पुलिस ने कहा कि वीडियो फुटेज देखने पर ऐसा नहीं लगता कि पृथ्वी शॉ और अन्य लोगों ने सपना के साथ किसी भी तरह से छेड़छाड़ की हो. 

पुलिस ने कई CCTV फुटेज की भी जांच की

पुलिस ने कोर्ट को बताया कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) टॉवर के CCTV फुटेज की भी जांच की. इन वीडियो को देखकर पता चला कि सपना हाथ में बेसबॉल बैट लेकर पृथ्वी शॉ की कार का पीछा कर रही थीं. सपना और उसके दोस्तों ने क्रिकेटर की कार का शीशा भी तोड़ा था. CISF अधिकारियों ने भी पुलिस को बताया है कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है जैसा कि सपना गिल ने दावा किया है.

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि वो घटना की जानकारी पाकर तुरंत मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने एक महिला को हाथ में बेसबॉल बैट पकड़े हुए देखा था. पुलिस को मौके पर आते देख पुरुष मित्र ने महिला से बल्ला छीन लिया और एक तरफ फेंक दिया था. पुलिस ने कोर्ट में पेश अपनी रिपोर्ट में CISF अधिकारी के बयान का हवाला देते हुए कहा कि घटनास्थल पर कोई भी पुरुष महिला के साथ मारपीट नहीं कर रहा था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement