Advertisement

Prithvi Shaw: पृथ्वी शॉ के साथ फिर नाइंसाफी, ओपनर्स हो रहे फ्लॉप फिर क्यों नहीं मिल रहा मौका?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा मैच 1 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा. पृथ्वी शॉ को अभी भी इस सीरीज में मौके का इंतजार है, वह टीम में वापसी के बाद प्लेइंग-11 में जगह नहीं बना पाए हैं.

पृथ्वी शॉ को कब मिलेगा मौका? पृथ्वी शॉ को कब मिलेगा मौका?
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज के दो मैच हो चुके हैं और एक मैच बाकी है. टीम इंडिया की नज़र अब अहमदाबाद टी-20 मैच में जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम करने की है. इस सीरीज के बीच एक सवाल फिर खड़ा हो रहा है कि वह पृथ्वी शॉ को मौका नहीं दिए जाने का. घरेलू क्रिकेट में लगातार रनों की बरसात कर रहे पृथ्वी शॉ को स्क्वॉड में तो शामिल किया गया, लेकिन प्लेइंग-11 में उन्हें मौका नहीं मिल रहा है. 

Advertisement

लगातार फेल हो रहे हैं ओपनर्स
भारत-न्यूजीलैंड सीरीज को ही देखें तो ईशान किशन और शुभमन गिल बतौर ओपनर फेल रहे हैं. इससे पहले भी उनकी कुछ पारियां निराशाजनक रही है, यही कारण है कि पृथ्वी शॉ को मौका दिए जाने की मांग उठ रही है. शुभमन गिल ने अभी तक टी-20 करियर में पांच ही मैच खेले हैं, इनमें उनके नाम 76 रन हैं. 

शुभमन गिल ने पिछली पांच पारियों में 7, 5, 46, 7, 11 ही रन बनाए हैं. उनक स्ट्राइक रेट पर पहले भी सवाल खड़े होते रहे हैं, लेकिन वनडे और टेस्ट में उन्होंने टीम इंडिया के लिए लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है. हाल ही में उन्होंने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक भी जड़ा था. 

अगर दूसरे ओपनर ईशान किशन की बात करें तो वह भी टी-20 फॉर्मेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. अभी तक भारत के लिए वह 26 टी-20 मैच खेल चुके हैं, इनमें उनके नाम 652 रन ही हैं. ईशान किशन की जिम्मेदारी हाल ही के दिनों में बढ़ी है, क्योंकि वह अब ओपनिंग कर रहे हैं. लेकिन पिछली कुछ पारियों में उनकॉ बल्ला शांत है, इनमें 2, 1, 4, 19 रनों की पारियां हैं.

Advertisement

पृथ्वी शॉ कब तक करेंगे इंतजार
एक ओर खराब फॉर्म से जूझ रहे शुभमन-ईशान हैं, दूसरी ओर घरेलू क्रिकेट में रनों की बरसात कर टीम इंडिया में वापसी करने वाले पृथ्वी शॉ को अपनी बारी का इंतजार है. पृथ्वी शॉ करीब दो साल से टीम इंडिया से बाहर थे, लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन किया और भारतीय टीम में वापसी की. उम्मीद जताई जा रही है कि अहमदाबाद में होने वाले टी-20 मैच में पृथ्वी शॉ को मौका मिल सकता है. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement