
India Vs South Africa, Priyank Panchal: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ठीक पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है. टेस्ट टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग में इंजरी के चलते दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं.
साथ ही उनकी वनडे सीरीज में वापसी पर भी सवाल खड़े हो गए हैं. रोहित शर्मा की जगह गुजरात के मध्यक्रम के बल्लेबाज प्रियंक पांचाल को टीम इंडिया में शामिल किया गया है. प्रियंक मौजूदा समय में भारतीय टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर ही थे.
प्रियंक पांचाल ने दक्षिण अफ्रीका-A के खिलाफ भारतीय टीम की कमान भी संभाली थी. प्रियंक ने कहा कि जब उन्हें पहली बार भारतीय-A टीम की कमान सौंपी गई थी, तब वह काफी उत्साहित थे लेकिन बतौर कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें सामान्य बर्ताव करने के लिए कहा और जिससे उन्हें काफी मदद मिली.
इसके अलावा प्रियंक ने कहा, 'मैं पिछले काफी समय से इस मौके का इंतजार कर रहा था, मैंने गुजरात और India-A के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहा था और लेकिन मुझे इस सीरीज में मौका मिलना मेरे लिए अप्रत्याशित था'.
प्रियंक हाल ही भारतीय-A टीम के साथ में दक्षिण अफ्रीका दौरे से वापस लौटे हैं और उन्हें एकबार फिर से दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाना है इस बात को लेकर प्रियंक ने कहा, 'मैं तीन दिन पहले ही दक्षिण अफ्रीका से वापस आया हूं और एकबार फिर से भारतीय टीम के साथ मुंबई में टीम इंडिया का बायो बबल ज्वाइन करना होगा...मुझे दक्षिण अफ्रीका में खेली हालिया सीरीज से काफी फायदा मिलेगा'. प्रियंक ने साथ ही ट्विटर पर दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए मिले मौके के लिए धन्यवाद भी किया.
प्रियंक पंचाल ने दक्षिण अफ्रीका A के खिलाफ पहले फर्स्ट क्लास मुकाबले मे 96 रनों की पारी खेली थी जिससे भारतीय A टीम को मुकाबला ड्रॉ कराने में काफी मदद मिली. प्रियंक ने 100 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं, 163 पारियों में प्रियंक के नाम 7011 रन है. प्रियंक ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 24 सेंचुरी जड़ी हैं.
31 वर्षीय प्रियंक ने 2016-17 के रणजी सीजन में खूब रन बटोरे थे, प्रियंक ने 17 पारियों में 1310 रन बनाकर गुजरात को रणजी ट्रॉफी जिताने में मदद की थी. प्रियंक ने इस सीजन में अपना बेस्ट स्कोर (314) भी किया था.