Advertisement

India Vs South Africa, Priyank Panchal: रोहित की जगह लेने वाले प्रियंक ने बताया, कैसे काम आई कोच द्रविड़ की सलाह

गुजरात के खिलाड़ी प्रियंक पंचाल को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. रोहित शर्मा के चोटिल होने के बाद प्रियंक टीम में आए हैं, वह हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में भारत-ए की कमान संभाल रहे थे.

Priyank Panchal (PTI) Priyank Panchal (PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST
  • टेस्ट टीम में प्रियंक पांचाल को मिली जगह
  • कोच राहुल द्रविड़ की सलाह के बारे में बताया

India Vs South Africa, Priyank Panchal: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ठीक पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है. टेस्ट टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग में इंजरी के चलते दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं.

साथ ही उनकी वनडे सीरीज में वापसी पर भी सवाल खड़े हो गए हैं. रोहित शर्मा की जगह गुजरात के मध्यक्रम के बल्लेबाज प्रियंक पांचाल को टीम इंडिया में शामिल किया गया है. प्रियंक मौजूदा समय में भारतीय टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर ही थे. 

Advertisement

प्रियंक पांचाल ने दक्षिण अफ्रीका-A के खिलाफ भारतीय टीम की कमान भी संभाली थी. प्रियंक ने कहा कि जब उन्हें पहली बार भारतीय-A टीम की कमान सौंपी गई थी, तब वह काफी उत्साहित थे लेकिन बतौर कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें सामान्य बर्ताव करने के लिए कहा और जिससे उन्हें काफी मदद मिली.

इसके अलावा प्रियंक ने कहा, 'मैं पिछले काफी समय से इस मौके का इंतजार कर रहा था, मैंने गुजरात और India-A के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहा था और लेकिन मुझे इस सीरीज में मौका मिलना मेरे लिए अप्रत्याशित था'.

प्रियंक हाल ही भारतीय-A टीम के साथ में दक्षिण अफ्रीका दौरे से वापस लौटे हैं और उन्हें एकबार फिर से दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाना है इस बात को लेकर प्रियंक ने कहा, 'मैं तीन दिन पहले ही दक्षिण अफ्रीका से वापस आया हूं और एकबार फिर से भारतीय टीम के साथ मुंबई में टीम इंडिया का बायो बबल ज्वाइन करना होगा...मुझे दक्षिण अफ्रीका में खेली हालिया सीरीज से काफी फायदा मिलेगा'. प्रियंक ने साथ ही ट्विटर पर दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए मिले मौके के लिए धन्यवाद भी किया.

Advertisement

Thank you everyone for all your good wishes. Honoured to be donning the team India jersey. Thank you for showing faith in me @BCCI . Looking forward to the series!

— Priyank Panchal (@PKpanchal9) December 14, 2021


प्रियंक पंचाल ने दक्षिण अफ्रीका A के खिलाफ पहले फर्स्ट क्लास मुकाबले मे 96 रनों की पारी खेली थी जिससे भारतीय A टीम को मुकाबला ड्रॉ कराने में काफी मदद मिली. प्रियंक ने 100 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं, 163 पारियों में प्रियंक के नाम 7011 रन है. प्रियंक ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 24 सेंचुरी जड़ी हैं.

31 वर्षीय प्रियंक ने 2016-17 के रणजी सीजन में खूब रन बटोरे थे, प्रियंक ने 17 पारियों में 1310 रन बनाकर गुजरात को रणजी ट्रॉफी जिताने में मदद की थी. प्रियंक ने इस सीजन में अपना बेस्ट स्कोर (314) भी किया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement