Advertisement

विराट ब्रिगेड की दरियादिली, सूखा झेल रहे केपटाउन की ऐसे की मदद

साउथ अफ्रीका दौरे पर गई टीम इंडिया के खिलाड़ियों को मैच शुरू होने से पहले ही चुनौती का सामना करना पड़ा था.

चेक सौंपते विराट और डु प्लेसिस चेक सौंपते विराट और डु प्लेसिस
विश्व मोहन मिश्र
  • केपटाउन,
  • 27 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने केपटाउन में 'जल संकट' के मद्दनेजर अपनी दरियादिली दिखाई है. उन्होंने वहां के लोगों की मदद के लिए अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस के साथ फंड इकट्ठा किए.

विराट और डुप्लेसिस ने केपटाउन में तीसरे और आखिरी टी-20 के बाद दोनों टीमों की ओर से 1,00,000 साउथ अफ्रीकी रैंड ( लगभग 5,60,000 रुपये) का चेक एनजीओ 'गिफ्ट ऑफ गिवर्स' को सौंपा.

Advertisement

इस मौके पर विराट ने कहा कि केपटाउन दुनिया के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक है. जब भी हम न्यूलैंड्स में खेलते हैं, स्थानीय लोगों का बहुत सहयोग मिलता हैं. सूखे से बचाव के लिए जागरूरता फैलाने में हम भी अपना योगदान दे रहे हैं.

ये भी पढ़िए- दक्षिण अफ्रीका में पसीना-पसीना टीम इंडिया, पर नहाने पर भी बंदिश! जानिए क्यों

साउथ अफ्रीका दौरे पर गई टीम इंडिया के खिलाड़ियों को मैच शुरू होने से पहले ही चुनौती का सामना करना पड़ा था. केपटाउन में नहाने के लिए उन्हें सिर्फ दो मिनट का वक्त दिया गया था. दरअसल, केपटाउन में सूखे को देखते हुए आधिकारिक तौर पर ऐसा निर्देश जारी किया गया था. उस दौरान सिटी काउंसिल ने पानी की बचत के लिए एक व्यक्ति के लिए दिन में 87 लीटर पानी दिए जाने की अनुमति दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement