Advertisement

PSL 2022: बोल्ड होने से बाल-बाल बचा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर, एंकर वाइफ ने दिया ऐसा रिएक्शन

कटिंग की पत्नी एरिन हॉलैंड का यह रिएक्शन वायरल हो गया है जो यह सोचकर परेशान थी कि उनके पति आउट हो गए हैं. हॉलैंड मौजूदा पीएसएल संस्करण में एक एंकर के रूप में काम कर रही हैं.

Ben Cutting and his Wife Ben Cutting and his Wife
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST
  • बेन कटिंग के साथ घटा मजेदार वाकया
  • पेशावर जाल्मी के लिए खेल रहे कटिंग

Pakistan Super League: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का सातवां सीजन में विदेशी खिलाड़ी अपना जमकर जलवा बिखेर रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर बेन कटिंग भी इस लीग में शिरकत कर रहे हैं. पेशावर जाल्मी टीम के लिए भाग लेने वाले बेन कटिंग के साथ एक मजेदार वाकया घटा.

दरअसल, शुक्रवार को कराची किंग्स के खिलाफ मुकाबले में स्पिनर मोहम्मद नबी की बॉल पर ऐसा लगा कि कटिंग आउट हो गए, लेकिन अंत में पता चला कि विकेटकीपर मोहम्मद कामरान अकमल ने गलती से बेल्स गिरा दी थी. 

Advertisement

अब कटिंग की पत्नी एरिन हॉलैंड का रिएक्शन वायरल हो गया है जो यह सोचकर परेशान थी कि उनके पति आउट हो गए हैं. हॉलैंड मौजूदा पीएसएल संस्करण में एक एंकर के रूप में भी काम कर रही हैं.

यह घटना पारी के 14वें ओवर में हुई, जब कटिंग ने मोहम्मद नबी को बैकफुट पर जाकर कट मारने की कोशिश की. हालांकि, कटिंग गेंद को सही ढंग से नहीं खेल पाए और बॉल उनके पैड से टकराने के बाद लुढ़क गई, उसी समय बेल्स भी अपने पॉजिशन से नीचे गिर चुकी थी. कई लोगों ने महसूस किया कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कटिंग बोल्ड आउट हो गए हैं.

हालांकि, कुछ सेकेंड्स बाद कराची किंग्स के विकेटकीपर कामरान अकमल ने पुष्टि की कि उनके हाथों से लगकर बेल्स जमीन पर गिर गिरी है. इसके बाद बेन कटिंग की वाइफ एरिन हॉलैंड ने राहत की सांस ली, जो यह सोचकर व्याकुल थी कि उनका क्रिकेटर पति आउट हो गया है. जैसे ही उन्हें पता चला कि कटिंग नॉट-आउट है, उनके चेहरे पर एक बड़ी मुस्कराहट लौट आई.

कटिंग इस पारी में एक छक्के की बदौलत 22 गेंदों पर 24 रन बनाकर आउट हो गए और उन्होंने अपने पक्ष को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाने में मदद की. जहां तक मुकाबले का सवाल है तो कटिंग की फ्रेंचाइजी पेशावर जाल्मी ने पीएसएल 2022 में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. कराची किंग्स पर 9 रन की जीत के बाद वह अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई.

Advertisement

हालांकि, उन्हें जीत के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा क्योंकि बाबर आजम ने नाबाद 90 रनों के साथ एक वास्तविक लड़ाई दिखाई. लेकिन मोहम्मद उमर के तीन विकेट ने जाल्मी को जीत दिलाने में मदद की. कराची किंग्स अब अपने सभी चार मैच हार चुकी है और फिलहाल चीजें उसके लिए अच्छी नहीं लग रही हैं.






 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement