
पाकिस्तान में खेली जा रही पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2022) में शुक्रवार को क्वेटा ग्लैडिएटर्स और पेशावर ज़ाल्मी के बीच खेले गए मुकाबले में पेशावर ने क्वेटा के खिलाफ 191 रनों के लक्ष्य का पीछा कर लिया. मुकाबले में शोएब मलिक ने शानदार पारी खेलते हुए पेशावर को जीत दिलाई. क्वेटा के गेंदबाज शुरुआती सफलताओं के बाद पेशावर के रनों की गति को रोकने में नाकाम रहे.
क्वेटा की तरफ से सिर्फ नसीम शाह ही कुछ अच्छी गेंदबाजी से पेशावर को चैलेंज कर पाए. शानदार गेंदबाजी के बावजूद भी कप्तान सरफराज से वह अपनी मनपसंद फील्ड के लिए हाथ जोड़ते नजर आए.
तेज गेंदबाज नसीम के अलावा सभी गेंदबाज लगभग 10 रन प्रति ओवर की दर से खर्च करते नजर आए. नसीम ने 3.4 ओवरों में 5.18 की इकॉनमी से सिर्फ 19 रन दिए और 1 विकेट भी झटका. नसीम पेशावर की पारी का 16वां ओवर करने के लिए आए, पहली तीन गेंदों के बाद चौथी गेंद के लिए फाइन लेग को सर्कल के अंदर और मिडविकेट में एक फील्डर को तैनात करने की गुजारिश कर रहे थे.
अपने गेंदबाज नसीम की इस गुजारिश को सरफराज ने पूरी तरह से अनसुना कर दिया. नसीम ने जिसके बाद कप्तान सरफराज से हाथ जोड़कर कहा कि आप ऐसी फील्ड ही सेट करें. दरअसल उस वक्त पेशावर को जीत के लिए 27 गेंदों में 43 रनों की जरूरत थी, शोएब मलिक और हुसैन तलत क्रीज पर मौजूद थे. शोएब मलिक ने 32 गेंदों में 48 रनों और हुसैन तलत ने 29 गेंदों में 52 रनों की पारी खेलकर पेशावर को जीत दिलाई.
पाकिस्तान सुपर लीग में शनिवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे. शनिवार को पहला मुकाबला मुल्तान सुल्तान और लाहौर कलंदर के बीच वहीं दूसरा मुकाबला कराची किंग्स और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच खेला जाएगा. कराची किंग्स और क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने अपना पहला मुकाबला गंवा दिया था.