Advertisement

IPL 2022, Ravi Bishnoi: खेतों में बॉलिंग सीखते थे रवि बिश्नोई, अब लखनऊ फ्रेंचाइजी देगी 4 करोड़ रुपये

लगभग सभी को अपनी लेग स्पिन से मुरीद बना चुके रवि बिश्नोई को लखनऊ ने 4 करोड़ रुपये में अपने पाले में शामिल कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिश्नोई के अलावा मार्कस स्टोइनिस और केएल राहुल को भी इस फ्रेंचाइजी ने अपने साथ जोड़ा है.

Ravi Bishnoi (Getty) Ravi Bishnoi (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST
  • लखनऊ से खेलते नजर आएंगे रवि बिश्नोई
  • IPL में रहा रवि बिश्नोई का शानदार प्रदर्शन

लगभग सभी को अपनी लेग स्पिन से मुरीद बना चुके रवि बिश्नोई को लखनऊ ने 4 करोड़ रुपये में अपने पाले में शामिल कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिश्नोई के अलावा मार्कस स्टोइनिस और केएल राहुल को भी इस फ्रेंचाइजी ने अपने साथ जोड़ा है. बिश्नोई को भारतीय क्रिकेट का उभरता हुआ सितारा माना जा रहा है. 21 वर्षीय बिश्नोई ने इस मुकाम को हासिल करने के लिए जमकर संघर्ष भी किया है. 

Advertisement

खेतों में लेग स्पिन करते थे रवि बिश्नोई

बचपन में रवि बिश्नोई खेतों की उबड़खाबड़ जमीन पर ही प्रैक्टिस करने लगे थे. उनका जन्म 5 सितंबर 2000 को जोधपुर के बिरामी गांव में हुआ था. उनका परिवार आगे चलकर जोधपुर में रहने लगा. उनकी मां के मुताबिक, जब तक परिवार गांव में रहा, रवि ने खेतों में ही गेंदबाजी की. अपनी धुन के पक्के रवि को जोधपुर में क्रिकेट एकेडमी से जुड़ने का मौका मिला और भरपूर ट्रेनिंग ली.

जब पिता ने बनाया क्रिकेट से अलग करने का मन

एक समय ऐसा भी आया, जब रवि बिश्नोई का अंडर-16 टीम में चयन नहीं हुआ और उनके पिता ने क्रिकेट छोड़ने के लिए कह दिया था. तभी कोच प्रद्योत सिंह ने रवि के पिता से बातकर उन्हें मनाया. जोधपुर में रवि ने प्रद्योत सिंह से ही क्रिकेट की बारीकियां सीखी हैं. रवि बिश्नोई लेग स्पिन गेंदबाजी से अंडर-19 विश्व कप के दौरान अपनी छाप छोड़ी थी. उस वक्त लगने लगा था कि रवि आगे चलकर क्रिकेट में बड़ा मुकाम हासिल करेंगे. 

Advertisement

IPL में रहा बिश्नोई का अच्छा प्रदर्शन

पिछले 2 सीजन में केएल राहुल की कप्तानी में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले रवि बिश्नोई ने IPL में अब तक 23 मुकाबलों में 6.96 की इकोनॉमी के साथ 24 विकेट झटके हैं. बिश्नोई अब केएल राहुल की कप्तानी में ही लखनऊ के लिए खेलते नजर आएंगे. लखनऊ ने रवि बिश्नोई को 4 करोड़ रुपए में अपने पाले में किया है. रवि घरेलू क्रिकेट में अपने राज्य राजस्थान के लिए खेलते हैं. 

लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने राजस्थान के लिए 17 लिस्ट-ए मुकाबले 24 विकेट झटके हैं. साथ ही कुल 42 टी-20 मुकाबलों में 49 विकेट हासिल किए हैं. बिश्नोई एक बार फिर से केएल राहुल की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे. राहुल को बिश्नोई की गेंदबाजी पर काफी भरोसा है. रवि ने खुद कई बार राहुल के विश्वास को सही साबित भी किया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement