Advertisement

IPL 2022: पंजाब किंग्स ने किया नए कप्तान का ऐलान, मयंक अग्रवाल को कमान

टीम इंडिया के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल पंजाब किंग्स के अगले कप्तान होंगे. मयंक अग्रवाल को पंजाब किंग्स ने मेगा ऑक्शन से पहले ही रिटेन कर लिया था.

Mayank Agarwal (IPL) Mayank Agarwal (IPL)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST
  • पंजाब किंग्स के कप्तान बने मयंक अग्रवाल
  • आईपीएल 2022 से पहले हुआ बड़ा ऐलान

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की शुरुआत से पहले पंजाब किंग्स ने अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है. टीम इंडिया के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल पंजाब किंग्स के अगले कप्तान होंगे. मयंक अग्रवाल को पंजाब किंग्स ने मेगा ऑक्शन से पहले ही रिटेन कर लिया था, अब सीजन की शुरुआत से पहले ही टीम ने नए कप्तान का ऐलान किया है. 
 

Advertisement

पंजाब किंग्स की कमान पहले केएल राहुल के हाथ में थी, लेकिन मेगा ऑक्शन से पहले ही वह टीम से अलग हो गए थे. केएल राहुल अब आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान हैं, उन्हें 17 करोड़ रुपये में साइन किया गया है.

अगर मयंक अग्रवाल की बात करें तो वह साल 2018 से ही पंजाब किंग्स का ही हिस्सा हैं, वह टीम के उप-कप्तान रहे हैं और कुछ मैच में टीम की कप्तानी भी की है.

12 करोड़ में रिटेन किए गए हैं मयंक अग्रवाल

पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल को 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. मयंक के अलावा पंजाब किंग्स ने अर्शदीप सिंह को चार करोड़ रुपये में रिटेन किया था. कप्तान बनने के बाद मयंक अग्रवाल ने बयान दिया है कि लंबे वक्त से इस फ्रेंचाइज के साथ जुड़े हैं, ऐसे में उनके लिए यह मौका मिलना एक बड़े सम्मान की बात है. 

Advertisement

आपको बता दें कि पंजाब किंग्स ने इस बार शिखर धवन को भी खरीदा है, ऐसे में माना जा रहा था कि मयंक अग्रवाल या शिखर धवन में से किसी एक खिलाड़ी को टीम की कमान मिल सकती है. लेकिन पंजाब की टीम ने अपने पुराने साथी पर ही भरोसा दिखाया है.

पंजाब किंग्स स्क्वॉड

रिटेंशन लिस्ट- मयंक अग्रवाल (14 करोड़), अर्शदीप सिंह (4 करोड़)

बल्लेबाज/विकेटकीपर- शिखर धवन (8.25 करोड़), जॉनी बेयरस्टो (6.75 करोड़), प्रभसिमरन सिंह (60 लाख), जितेश शर्मा (20 लाख), भानुका राजपक्षे (50 लाख)

ऑलराउंडर- शाहरुख खान (9 करोड़), हरप्रीत बरार (3.8 करोड़), लियाम लिविंगस्टोन (11.50 करोड़), ओडियन स्मिथ (6 करोड़), राज अंगद बावा (2 करोड़), ऋषि धवन (55 लाख), प्रेरक मांकड़ (20 लाख), ऋतिक चटर्जी (20 लाख), बलतेज ढांडा (20 लाख), अंश पटेल (20 लाख), अथर्व ताइडे (20 लाख), बे‌नी हॉवेल (40 लाख)

गेंदबाज- कैगिसो रबाडा (9.25 करोड़), राहुल चाहर (5.25 करोड़), ईशान पोरेल (25 लाख), संदीप शर्मा (50 लाख), वैभव अरोड़ा (2 करोड़), नाथन एलिस (75 लाख)

स्क्वॉड स्ट्रेंथ- 25 (18 भारतीय, 7 विदेशी)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement