
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले अगले सीजन में पंजाब किंग्स के मुख्य कोच नहीं होंगे. फ्रेंचाइजी ने उनके कॉन्ट्रैक्ट को नहीं बढ़ाने का फैसला किया है. कुंबले को लेकर निर्णय बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा, उद्योगपति मोहित बर्मन, नेस वाडिया, करण पॉल और किंग्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश मेनन सहित बोर्ड के अन्य सदस्यों की मीटिंग के बाद लिया गया है. पंजाब अब नए कोच की तलाश में हैं, जिसकी घोषणा जल्द की जाएगी.
पंजाब टीम के सूत्रों ने आजतक को बताया, 'कुंबले का अनुबंध तीन साल के लिए था और अब उनका कार्यकाल समाप्त हो गया है. यह एक पारस्परिक रूप से लिया गया निर्णय है और यहां से हम कुंबले के लिए एक उपयुक्त रिप्लेसमेंट का पता लगाएंगे क्योंकि मुख्य कोच का पद खाली है.'
कुंबले को कोचिंग का लंबा अनुभव
अनिल कुंबले बतौर कोच 2020 के सीजन में पंजाब किंग्स से जुड़े. उनके कार्यकाल में पंजाब किंग्स ने 2020 और 2021 के सीजन में पांचवां, जबकि इस सीजन में छठा स्थान हासिल किया था. जब यह दस-टीम टूर्नामेंट में विस्तारित हुआ. खास बात यह है कि साल आईपीएल 2020 में कुंबले के सीजन में एकमात्र भारतीय हेड कोच थे. कुंबले इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के साथ बतौर कंसल्टेंट के रूप में काम कर चुके थे. यही हीं वह टीम इंडिया के भी हेड कोच रह चुके हैं.
अनिल कुंबले के कार्यकाल में पंजाब किंग्स ने 42 मैचों में भाग लिया जिसमें उसे 18 मैचों में जीत मिली. वहीं 22 मैचों में पंजाब किंग्स को हार का सामना करना पड़ा और दो गेम बराबरी पर छूटे. 2020 के सीजन से लेकर अबतक सनराइजर्स हैदराबाद के बाद आईपीएल में किसी भी टीम के लिए यह दूसरा सबसे खराब जीत-हार अनुपात है.
आईपीएल में पंजाब का प्रदर्शन काफी खराब
आईपीएल के शुरुआती सीजन से हिस्सा ले रही इस टीम को पहले किंग्स इलेवन पंजाब कहा जाता था. पंजाब किंग्स ने अबतक महज दो बार प्ले-ऑफ में जगह बनाई है, जिसमें 2014 का फाइनल भी शामिल है. 2022 की नीलामी में पंजाब ने लियाम लिविंगस्टोन, जॉनी बेयरस्टो, कैगिसो रबाडा, शिखर धवन जैसे खिलाड़ियों को खरीदा था. साथ ही नीलामी से पहले किंग्स ने मयंक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह को रिटेन किया था. आईपीएल 2022 में जहां अर्शदीप सिंह के स्किल और निरंतरता ने सुर्खियां बटोरीं, वहीं कप्तान मयंकर अग्रवाल संघर्ष करते दिखाई दिए.
मयंक के प्रदर्शन पर भी खड़े हो रहे सवाल
मयंक ने आईपीएल 2022 में 16.33 की औसत और 122.5 की स्ट्राइक रेट से केवल 196 रन बनाए. यह प्रदर्शन उनके पिछले तीन आईपीएल में खेले गए प्रदर्शन के बिल्कुल विपरीत थ. साल 2019 में, अग्रवाल ने 141.88 की स्ट्राइक रेट से 332 रन बनाए थे. वहीं साल 2020 में मयंक ने 424 और 2021 में 441 रन बनाए. मयंक अग्रवाल को भी पंजाब किंग्स के कप्तानी पद से हटाने की अटकलें चल रही थी. बाद में पंजाब किंग्स ने इसका खंडन किया था.