Advertisement

IPL में इमरान ताहिर का तहलका, हरभजन का रिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास

आईपीएल में एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप दी जाती है. ताहिर ने इस सीजन 17 मैचों की 17 पारियों में कुल 26 विकेट लिए. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 12 रन देकर 4 विकेट रहा. ताहिर ने इस सीजन 431 रन भी खर्च किए.

IPL 2019, (PHOTO- iplt20.com) IPL 2019, (PHOTO- iplt20.com)
अजीत तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2019,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST

चेन्नई सुपर किंग्स के लेग स्पिनर इमरान ताहिर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे और इसी कारण उन्हें पर्पल कैप से नवाजा गया.

आईपीएल में एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप दी जाती है. ताहिर ने इस सीजन 17 मैचों की 17 पारियों में कुल 26 विकेट लिए. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 12 रन देकर 4 विकेट रहा. ताहिर ने इस सीजन 431 रन खर्च किए.

Advertisement

ताहिर किसी एक सत्र में सर्वाधिक विकेट लेने वाले स्पिनर भी बन गए हैं. उन्होंने सुनील नरेन (2012) और हरभजन सिंह (2013) के 24-24 विकेट के रिकार्ड को तोड़ा. वह प्रज्ञान ओझा (2010 में 21 विकेट) के बाद पर्पल कैप हासिल करने वाले दूसरे स्पिनर बन गए हैं.

एक आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर

> इमरान ताहिर - 25 विकेट (2019)

> सुनील नरेन - 24 विकेट (2012)

> हरभजन सिंह - 24 विकेट (2013)

बता दें कि इमरान ताहिर से पहले पर्पल कैप सिर्फ एक स्पिनर ही जीत पाया है और उसका नाम है प्रज्ञान ओझा. ओझा ने 2010 के आईपीएल में 21 विकेट लेकर टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने का खिताब अपने नाम किया था. अब यह दूसरी बार है जब किसी स्पिनर को यह खिताब मिला है.

Advertisement

दूसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स के कागिसो रबाडा रहे जिन्होंने 12 मैचों में 368 रन देकर कुल 25 विकेट अपने नाम किए. रबाडा को चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका लौटना पड़ा और इसी कारण तीन मैच नहीं खेल पाए. यहां ताहिर को हमवतन रबाडा को पीछे करने का मौका मिला. ताहिर ने फाइनल में भी दो विकेट लिए. रबाडा का इस सीजन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 21 रन देकर चार विकेट रहा.

तीसरे स्थान पर चेन्नई के ही दीपक चाहर रहे. फाइनल में तीन विकेट लेने वाले चाहर ने इस सीजन 17 मैचों में कुल 22 विकेट अपने नाम किए. राजस्थान के श्रेयस गोपाल और सनराइजर्स हैदराबाद के खलील अहमद क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर रहे. गोपाल के हिस्से 14 मैचों में 20 विकेट आए हैं तो वहीं खलील ने 9 मैचों में 19 विकेट लिए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement