Advertisement

सचिन से तुलना करना छोड़ दें क्योंकि कोहली वाकई हैं ‘विराट’

सचिन से तुलना करना खुद विराट को नहीं भाता क्योंकि वो उन्हें बहुत सम्मान देते हैं. विराट ने तो यहां तक कहा कि सचिन से तुलना करने पर उन्हें शर्मिंदगी महसूस होती है.

विराट कोहली विराट कोहली
प्रियंका झा/अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:08 AM IST

क्या टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान विराट कोहली वनडे और टेस्ट में सर्वाधिक रन और शतकों के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर देंगे? ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज क्रिकेटर ग्लेन मैग्रा ने एक बार फिर इस बहस को हवा दे दी है. उन्होंने इन दोनों भारतीय बल्लेबाजों के वजन को मापा और अटकलों को विराम देने की मांग करते हुए कहा कि मौजूदा भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली क्रिकेट के मैदान पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के किए कारनामों की बराबरी कर सकते हैं.

Advertisement

सचिन से तुलना करना खुद विराट को नहीं भाता क्योंकि वो उन्हें बहुत सम्मान देते हैं. विराट ने तो यहां तक कहा कि सचिन से तुलना करने पर उन्हें शर्मिंदगी महसूस होती है. लेकिन विराट आप जिस तरह से बैटिंग कर रहे हैं यह तुलना तो कमोबेश चलती ही रहेगी. हमने विराट कोहली के वर्तमान रिकॉर्ड और सचिन तेंदुलकर के तब के रिकॉर्ड्स को देखा और जो नतीजे पाए वो चौंका देने वाले हैं. मजेदार तो यह है कि विराट कोहली के रन बनाने की गति उस ट्रैक पर है जिससे वो मास्टर ब्लास्टर से भी कहीं अधिक तेजी से उनके टेस्ट और वनडे रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर देंगे. यहां एक बात गौरतलब है कि सचिन ने केवल एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है जबकि 135.57 के स्ट्राइक रेट से 45 मैचों में 1,658 रन बना चुके विराट इस फॉर्मेट के बेताज बादशाह हैं . टी20 में विराट के 57.17 रनों की औसत एक हजार से अधिक रन बना चुके वर्तमान के किसी भी क्रिकेटर से कहीं अधिक है.

Advertisement

वनडे में सचिन पर विराट हैं भारी
सफेद गेंद विराट को ज्यादा भाती है. यह हम नहीं वनडे क्रिकेट में विराट के आंकड़े बोल रहे हैं. 171 मैच खेल चुके विराट का औसत यहां 51.51 का है. अब तक वो 25 पारियों के दौरान तिहरे अंक में भी पहुंच चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 7,212 रन बनाए हैं. अब इस मुकाम पर अगर सचिन तेंदुलकर के आंकड़े देखे जाएं तो वो विराट से कोसो पीछे हैं. इतने ही वनडे खेलने तक सचिन तेंदुलकर ने विराट की तुलना में आधे से भी कम यानी केवल 12 शतक और 38.85 की औसत से महज 5,828 रन बनाए थे. हालांकि इसके बाद सचिन तेंदुलकर ने 292 वनडे और खेलते हुए अपने वनडे मैचों की संख्या 463 पर पहुंचा दी और रिटायर होने तक 44.83 की औसत से कुल 18,426 रन बनाए. सचिन ने अपने वनडे करियर के दौरान कुल 49 शतक लगाए. अगर विराट इसी रफ्तार से खेलते रहे तो निश्चित ही सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को उनके जितने मैच खेलने से कहीं पहले तोड़ देंगे.

कम से कम 63 वनडे सेंचुरी मारेंगे विराट
अब सवाल यह उठता है कि विराट जिस गति से रन बना रहे हैं उससे वो अपने करियर के दौरान कितना शतक जड़ सकते हैं? हम सामान्य गुणा भाग करने से इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि विराट कोहली अगर सचिन के बराबर भी वनडे मैच खेलते हैं तो 63 शतकों के साथ 19,527 रन का पहाड़ खड़ा करेंगे. अब अगर सचिन की ही तरह यहां से उनके बल्ले से और अधिक रन बरसने लगे तो यह रिकॉर्ड किस ऊंचाई पर पहुंचेगा यह कहना मुश्किल है.

Advertisement

टेस्ट में सचिन से बेटर हैं विराट
क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट में सचिन तेंदुलकर ने 51 शतक लगाए लेकिन इसके लिए उन्होंने 200 टेस्ट भी खेले. अगर विराट कोहली के वर्तमान रिकॉर्ड को देखें तो वो इस मुकाम पर सचिन से आगे निकल गए हैं. अभी तक विराट ने 45 टेस्ट मैचों में 3,245 रन बनाए हैं. उनका औसत 45.06 का है और वो 12 टेस्ट शतक भी ठोंक चुके हैं. जबकि इतने ही टेस्ट खेलने तक सचिन ने विराट से दो शतक कम यानी 10 सेंचुरी के साथ 3,087 रन बनाए थे. बेशक सचिन 50.60 रनों की औसत के साथ विराट से कहीं आगे थे.

 

इसमें कोई शक नहीं है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतकों के साथ सचिन क्रिकेट के ऑल टाइम ग्रेट प्लेयर्स में से एक हैं लेकिन क्रिकेट के मैदान पर बड़े से बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त होते हम देखते ही रहते हैं और जिस आत्मविश्वास और ठाठ के साथ विराट क्रिकेट की पिच पर बड़े से बड़े गेंदबाजों को बौना साबित कर रहे हैं उसे और लिटिल जीनियस से किए गए उनके उपरोक्त तुलनात्मक अध्ययन को देखते हुए यह कहना मुश्किल नहीं है कि वो अपने मास्टर से दो कदम आगे निकल जाएंगे. फिलहाल वक्त है विराट की शानदार बल्लेबाजी और टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए उनके अद्भुत निर्णयों को देखने और उसका लुत्फ उठाने का.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement