Advertisement

India vs Australia Test Series: कौन है अश्विन का डुप्लीकेट, जो ऑस्ट्रेलियाई टीम को टेस्ट सीरीज के लिए कर रहा तैयार

21 साल के स्पिनर महीश पिथिया गुजरात के जूनागढ़ से आते हैं. पिथिया अश्विन को ही अपना आदर्श भी मानते हैं. अश्विन की तरह एक्शन होने के कारण ऑस्ट्रेलियाई मैनेजमेंट ने पिथिया को अपने कैम्प में बुलाया और सीरीज की तैयारी के लिए उन्हें राजी किया. इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट की सीरीज 9 फरवरी से खेली जाएगी.

भारतीय टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन. (File Photo) भारतीय टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन. (File Photo)
aajtak.in
  • बेंगलुरु,
  • 03 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

India vs Australia Test Series: भारतीय टीम को अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है. इसके लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं. सीरीज का पहला टेस्ट मैच नागपुर में 9 फरवरी से खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम को सिर्फ एक ही सबसे बड़ा डर सता रहा है.

यह डर भारतीय टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अश्विन से निपटने के लिए एक बड़ा अनूठा तरीका अपनाया है. उन्होंने अश्विन का डुप्लीकेट खोज निकाला है. यह अश्विन के डुप्लीकेट महीश पिथिया हैं, जिनका काफी हद तक अश्विन की तरह ही गेंदबाजी एक्शन है. 

Advertisement

जूनागढ़ से आते हैं पिथिया

21 साल के स्पिनर पिथिया गुजरात के जूनागढ़ से आते हैं. पिथिया अश्विन को ही अपना आदर्श भी मानते हैं. अश्विन की तरह एक्शन होने के कारण और सोशल मीडिया पर फुटेज देखने के बाद ऑस्ट्रेलियाई मैनेजमेंट ने पिथिया को अपने कैम्प में बुलाया और सीरीज की तैयारी के लिए उन्हें राजी किया. 

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय बेंगलुरु में है, जहां स्पिन फ्रेंडली पिच पर प्रैक्टिस कर रही है. ऑस्ट्रेलियाई टीम अलुर में कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के ग्राउंड में प्रैक्टिस कर रही है. ऑस्ट्रेलियाई ट्रेनिंग के लिए स्टेडियम मैनेजमेंट ने तीन पिच तैयार की हैं. हर पिच पर जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, बॉल को ज्यादा टर्न मिलने लगता है.

कौन हैं पिथिया?

पिथिया ने पिछले साल दिसंबर में बड़ौदा के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था. अब तक पिथिया ने सिर्फ 4 मैच खेले, जिसकी 7 पारियों में 8 विकेट लिए हैं. अश्विन की तरह ही पिथिया भी बल्लेबाजी में भी कमाल दिखाने की काबिलियत रखते हैं. पिथिया का सपना है अश्विन से मिलना और टीम इंडिया के लिए खेलना. फैन्स जल्द ही पिथिया को आईपीएल में भी देख सकते हैं.

Advertisement

पिथिया ने 11 साल की उम्र से पहले तक अश्विन को गेंदबाजी करते नहीं देखा था, क्योंकि उनके पास टीवी नहीं था. उन्होंने पहली बार 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अश्विन की गेंदबाजी देखी और तभी से उन्हें आदर्श मानते हें.

पिथिया ने बगैर ब्रेक लिए गेंदबाजी की

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के अनुसार, 'ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टेस्ट दौरे के पहले प्रैक्टिस सेशन में डुप्लीकेट रविचंद्रन अश्विन की गेंदों का सामना किया है. स्पिन का सामना करने पर फोकस रहा और स्थानीय नेट गेंदबाजों में पिथिया अलग थे. उन्होंने कोई ब्रेक लिए बिना लगातार गेंदबाजी की और स्मिथ, मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड जैसे बल्लेबाजों को परेशान किया.'

रिपोर्ट में कहा गया, 'अश्विन से मिलने वाली चुनौती का मुकाबला दुनिया का कोई स्पिनर नहीं कर सकता, लेकिन पिथिया ऑस्ट्रेलियाई टीम की मदद कर रहे हैं, ताकि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को मदद मिल सके.'

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारत की टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा (फिटनेस पर निर्भर), मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा ( टेस्ट सीरीज शेड्यूल):

Advertisement

पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर
दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली
तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला
चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement