Advertisement

अश्विन के पंच से दिग्गज मुरलीधरन और हैडली भी पीछे छूटे

महज 47वें टेस्ट में 25 बार 5 या इससे ज्यादा विकेट चटकाए. इस लिहाज से दुनिया के दिग्गज गेंदबाज पीछे छूट गए.

आर. अश्विन आर. अश्विन
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST

रविचंद्रन अश्विन अपनी फिरकी की बदौलत लगातार नए कीर्तिमान बनाते जा रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस स्टार ऑफ स्पिनर ने बंगलुरु टेस्ट में अपने मैच जिताऊ प्रदर्शन से कई और उपलब्धियां अपने नाम कर लीं. अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 41 रन देकर 6 विकेट निकाले. यह उनके टेस्ट करियर का यह 25वां मौका था, जब उन्होंने एक पारी में पांच या उससे अधिक विकेट निकाले. खास बात यह रही कि उन्होंने महज 47वें टेस्ट में 25 बार 5 या इससे ज्यादा विकेट चटकाए. इस लिहाज से दुनिया के दिग्गज गेंदबाज पीछे छूट गए. देखिए ये लिस्ट-

Advertisement

 कम टेस्ट खेल कर 25वीं बार पारी में 5 या उससे अधिक विकेट

1. आर. अश्विन (भारत) 47 टेस्ट में

2. रिचर्ड हैडली (न्यूजीलेंड) 62 टेस्ट में

3. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) 63 टेस्ट

4. रंगना हेराथ (श्रीलंका) 73 टेस्ट में

5. डेल स्टेन (द. अफ्रीका )76 टेस्ट में

बंगलुरु टेस्ट में अश्विन के विकेट का जश्न इस तरह मनाया खिलाड़ियों ने -



Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement