Advertisement

गांगुली का दावा- रसेल को बोल्ड करने वाला रबाडा का यॉर्कर 'Ball of the IPL'

सुपर ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए महज 11 रनों की जरूरत थी. केकेआर ने इसके लिए शानदार लय मे चल रहे रसेल को बल्लेबाजी के लिए उतारा, जो रबाडा की अंदर आती यॉर्कर पर बोल्ड हो गए.

Former India captain and Delhi Capitals advisor Sourav Ganguly (IPL) Former India captain and Delhi Capitals advisor Sourav Ganguly (IPL)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST

भारत के पूर्व कप्तान और दिल्ली कैपिटल्स के सलाहकार सौरव गांगुली ने आंद्रे रसेल का विकेट उखाड़ने वाले कैसिगो रबाडा की यॉर्कर गेंद को ‘आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ’ गेंद करार दिया. शनिवार को दिल्ली के खिलाफ सुपर ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए महज 11 रनों की जरूरत थी. केकेआर ने इसके लिए शानदार लय मे चल रहे रसेल को बल्लेबाजी के लिए उतारा, जो रबाडा की अंदर आते यॉर्कर पर बोल्ड हो गए.

Advertisement

गांगुली ने आईपीएल टी-20 डॉट कॉम से कहा, ‘कैगिसो रबाडा का सुपर ओवर और खासकर उन्होंने आंद्रे रसेल को जिस गेंद पर बोल्ड किया वह शायद आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ गेंद होगी. आंद्रे रसेल को इस तरह की गेंदबाजी करना अविश्वसनीय है.’

रबाडा की शानदार गेंदबाजी से दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल के इतिहास में सुपर ओवर में अपने सबसे कम स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए तीन रनों से जीत दर्ज की.

गांगुली ने कहा, ‘इस टीम को जीत की जरूरत थी. पिछले साल इस टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. यह एक युवा टीम है. इस तरह की जीत से आत्मविश्वास बढ़ता है.’ गांगुली ने महज एक रन से शतक बनाने से चूकने वाले दिल्ली के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की भी तारीफ की.

उन्होंने कहा, ‘दुर्भाग्य से वह 99 रनों पर आउट हो गया और मुझे उसके लिए बुरा महसूस हो रहा है. मुझे लगता है कि आईपीएल में और खेल के सभी प्रारूपों में वह कई शतकीय पारी खेलेगा.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement