Advertisement

IND vs NZ: न्यूजीलैंड की टीम में एक और भारतीय की एंट्री, सचिन और द्रविड़ से है नाम का कनेक्शन, जानें कौन हैं रचिन रवींद्र

न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में रचिन रवींद्र को उतारा. बुधवार को जयपुर में खेले गए इस मैच में वह ज्यादा कुछ (7 रन) तो नहीं कर पाए, लेकिन अपने नाम को लेकर चर्चा में हैं.

Rachin Ravindra (Getty) Rachin Ravindra (Getty)
aajtak.in
  • जयपुर,
  • 18 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST
  • सचिन और द्रविड़ के नाम के पहले अक्षर से मिला रचिन नाम
  • जयपुर में खेले गए टी20 मुकाबले में मिला मौका
  • घरेलू टूर्नामेंट में रचिन का लगातार शानदार प्रदर्शन

न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में रचिन रवींद्र को उतारा. बुधवार को जयपुर में खेले गए इस मैच में वह ज्यादा कुछ (7 रन) तो नहीं कर पाए, लेकिन अपने नाम को लेकर चर्चा में हैं. वेलिंगटन में पैदा हुए 22 साल के क्रिकेटर रचिन रवींद्र का भारतीय कनेक्शन काफी दिलचस्प है. रचिन का भारत के दिग्गज खिलाड़ियों से नाम का कनेक्शन है. मौजूदा न्यूजीलैंड क्रिकेट में भारतीय मूल के लेग स्पिनर ईश सोढ़ी पहले ही अपना स्थान बना चुके हैं. 

Advertisement

दरअसल, कीवी बल्लेबाज रवींद्र के पिता आर. कृष्णमूर्ति 90 के दशक में अपने काम के सिलसिले में न्यूजीलैंड चले गए थे  वहीं रचिन रवींद्र का जन्म हुआ. रचिन के पिता की क्रिकेट में काफी दिलचस्पी थी और उन्होंने वेलिंंगटन में अपना एक क्रिकेट क्लब भी शुरू किया. सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के प्रशंसक रहे रचिन के पिता ने इन भारतीय दिग्गजों के नाम के अक्षरों को मिलाकर अपने बेटे का नाम 'रचिन' रखा. (RACHIN: Ra-Rahul, chin-Sachin)

न्यूजीलैंड के घरेलू क्रिकेट में रचिन को आगे आने वाले समय का सितारा माना जा रहा है. रचिन ने 2016 और 2018 में न्यूजीलैंड के लिए अंडर-19 विश्व कप में भी हिस्सा लिया और शानदार प्रदर्शन किया था. इसके अलावा रचिन हालिया न्यूजीलैंड की स्क्वॉड में लगातार बने हुए हैं. रचिन ने सितंबर 2021 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था. 

Advertisement

हालांकि उस सीरीज में रचिन बल्ले से कुछ कमाल नहीं कर पाए, लेकिन रचिन ने अब तक 6 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 6 विकेट लेकर न्यूजीलैंड टीम में बतौर ऑलराउंडर अपनी जगह बरकरार रखने की कोशिश की है. न्यूजीलैंड के घरेलू क्रिकेट में रचिन ने पिछले 2 सत्रों में शानदार प्रदर्शन किया है. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में रचिन ने 28 मैचों में 38.90 की औसत से रन बनाए हैं, जिनमें 3 सेंचुरी और 10 हाफ सेंचुरी शामिल हैं. 

न्यूजीलैंड की टीम को रचिन से इस सीरीज में बतौर स्पिन ऑराउंडर काफी उम्मीदे रहेंगी, भारतीय पिचों पर उनका खेल काफी कारगर साबित हो सकता है. जयपुर में हुए पहले टी20 में रचिन को जिमी नीशाम की जगह मैदान पर उतारा गया पर वो बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर सके. भारत और न्यूजीलैंड के बीच अगला टी20 19 नवंबर को रांची में खेला जाना है. पहले मैच में हार के बाद न्यूजीलैंड वापसी की उम्मीद करेगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement