Advertisement

राहुल द्रविड़ बने नेशनल क्रिकेट अकादमी के हेड, बीसीसीआई ने की पुष्टि

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) का हेड ऑफ क्रिकेट नियुक्त किया गया है. इसकी पुष्टि बीसीसीआई ने की है.

फोटो-IANS फोटो-IANS
टीके श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 10:54 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा समय में इंडिया-ए और अंडर-19 इंडिया टीम के कोच राहुल द्रविड़ को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) का हेड ऑफ क्रिकेट नियुक्त किया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी.

बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, 'बीसीसीआई ने द्रविड़ को बेंगलुरु स्थिति एनसीए का हेड ऑफ क्रिकेट नियुक्त किया है. द्रविड़ एनसीए में क्रिकेट संबंधित सभी गतिविधियां देखेंगे और खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और सपोर्ट स्टाफ को कोचिंग, मेंटरिंग, ट्रेनिंग देने का काम करेंगे.'

Advertisement

बीसीसीआई के मुताबिक, 'द्रविड़ भारत की पुरुष और महिला टीमों के प्रशिक्षकों के साथ भी काम करेंगे और साथ ही इंडिया-ए और अंडर-19, अंडर-23 टीमों के प्रशिक्षकों के साथ भी काम करेंगे.' द्रविड़ के एनसीए में आने के अनुमान काफी समय से लग रहे थे जिस पर अब बीसीसीआई ने मुहर लगा दी है. संन्यास लेने के बाद से ही द्रविड़ देश के युवा क्रिकेटरों को तराशने में लगे हैं.

वह 2016 से अंडर-19 टीम के कोच हैं और उनके मार्गदर्शन में भारत ने दो बार लगातार अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है. 2018 में वह टीम को खिताब दिलाने में भी सफल रहे थे. उनके मार्गदर्शन में मयंक अग्रवाल, कुलदीप यादव, श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत जैसे युवा खिलाड़ी निकल कर आए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement