Advertisement

न्यूजीलैंड में द्रविड़ ने सबको चौंकाया, अचानक पहुंचे हॉकी टीम के बीच

भारतीय हॉकी टीम आज उस समय चकित रह गई जब दिग्गज क्रिकेटर और भारत की अंडर 19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ उनसे मिलने पहुंचे.

भारतीय हॉकी टीम भारतीय हॉकी टीम
विश्व मोहन मिश्र
  • तौरंगा,
  • 16 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST

न्यूजीलैंड में चार देशों के टूर्नामेंट के लिए आई भारतीय हॉकी टीम आज उस समय चकित रह गई जब दिग्गज क्रिकेटर और भारत की अंडर 19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ उनसे मिलने पहुंचे.

भारतीय अंडर 19 टीम यहां विश्व कप खेलने आई है और आज उसने पापुआ न्यू गिनी को दस विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. भारत ने पापुआ को 21.5 ओवर में आउट करने के बाद लक्ष्य आठ ओवर में हासिल कर लिया.

Advertisement

भारतीय हॉकी टीम चार देशों का टूर्नामेंट खेलने न्यूजीलैंड में है और कल उसे पहले मैच में जापान से खेलना है. यहां से माउंट मांगानुइ ज्यादा दूर नहीं है जहां अंडर 19 क्रिकेट टीम इस समय मौजूद है.

भारतीय हॉकी टीम में वापसी करने वाले पूर्व कप्तान और गोलकीपर पी आर श्रीजेश ने ट्विटर पर द्रविड़ के साथ फोटो साझा किया है.

उन्होंने लिखा ,‘‘महान क्रिकेटर से मिलकर काफी हौसला अफजाई हुई. वह इतने विनम्र हैं कि हॉकी टीम का मनोबल बढाने यहां आए. शुक्रिया राहुल भाई.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement