Advertisement

राहुल द्रविड़ का अगला कोच बनना तय? BCCI ने इन दो दिग्गजों को भी किया था अप्रोच

भारतीय क्रिकेट टीम को टी-20 वर्ल्डकप के बाद नया कोच मिल सकता है. पूर्व दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ का नाम इस पॉजिशन के लिए पक्का माना जा रहा है. बीसीसीआई उन्हें मनाने में कामयाब रही है.

Rahul Dravid (File Pic) Rahul Dravid (File Pic)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST
  • टी-20 वर्ल्डकप के बाद खत्म होगा रवि शास्त्री का कॉन्ट्रैक्ट
  • राहुल द्रविड़ के नाम पर मुहर, उनकी टीम का सिलेक्शन बाकी

Rahul Dravid: भारतीय क्रिकेट की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ एक नई ज़िम्मेदारी में नज़र आ सकते हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच के रूप में राहुल द्रविड़ का नाम लगभग पक्का माना जा रहा है. अब सिर्फ औपचारिकताएं बाकी रह गई हैं. यूएई में आईपीएल के फाइनल से इतर बीसीसीआई के अधिकारियों ने राहुल द्रविड़ के साथ मंथन कर इस डील पर मुहर लगा दी. 

अब सिर्फ राहुल द्रविड़ की ओर से औपचारिकताएं करनी बाकी हैं, इनमें उनकी टीम का चयन भी किया जाना है. इस बीच रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि बीसीसीआई द्वारा राहुल द्रविड़ के अलावा कुछ अन्य क्रिकेट दिग्गजों को भी कोच की पॉजिशन के लिए अप्रोच किया गया था. 

अंग्रेज़ी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, बीसीसीआई ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग और श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी महेला जयवर्धने को भी अप्रोच कर चुका था, लेकिन दोनों के साथ ही बात नहीं बन पाई. बता दें कि दोनों ही खिलाड़ी इस वक्त आईपीएल में टीमों के साथ जुड़े हैं.

रिकी पोंटिंग दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच हैं और महेला जयवर्धने मुंबई इंडियंस के हेड कोच हैं. दोनों दिग्गजों की भारतीय खिलाड़ियों के साथ अच्छी जमती है, जिनमें से कई इस वक्त टीम इंडिया का हिस्सा भी हैं. लेकिन दोनों ही खिलाड़ियों की ओर से भारतीय कोच की भूमिका को स्वीकार नहीं किया गया.

तो राहुल द्रविड़ ही होंगे अगले कोच?

अभी तक जो रिपोर्ट्स आई हैं वह यही दर्शाती हैं कि राहुल द्रविड़ का अगला कोच बनना तय है. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह समेत अन्य अधिकारियों की इस मसले पर राहुल से बात हो गई है. 

अगर राहुल द्रविड़ कोच बनते हैं, तो उनका कार्यकाल न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही सीरीज़ से लेकर 2023 के वर्ल्डकप तक हो सकता है. सबकुछ ठीक रहता है तो इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है. अब राहुल द्रविड़ को बस अपनी एक टीम चुननी है, जो उनके साथ टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ का रोल निभाएगी. 

माना जा रहा है कि पारस महांब्रे टीम इंडिया के अगले बॉलिंग कोच हो सकते हैं, जो राहुल द्रविड़ के काफी खास हैं. जबकि विक्रम राठौड़ अभी भी बल्लेबाजी कोच की भूमिका में रह सकते हैं. अभी फील्डिंग की ज़िम्मेदारी श्रीधर के पास है, ऐसे में उनपर फैसला राहुल द्रविड़ पर छोड़ा जाएगा. 

Advertisement


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement