
Rohit Sharma Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम को अपनी अगली सीरीज अफगानिस्तान के खिलाफ खेलनी है. तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली में खेला जाएगा. मगर इसी साल जून में भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप भी खेलना है. इस बड़े टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम की यह आखिरी टी20 सीरीज है.
इसके बाद टीम को अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है. फिर भारतीय खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) भी खेलना है. उसके बाद भारतीय टीम सीधे वर्ल्ड कप में उतरेगी. यह टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा.
IPL में खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी अहम होगा
मगर इस वर्ल्ड कप को लेकर भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ मोहाली टी20 मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वर्ल्ड कप को लेकर इस सीरीज से ज्यादा महत्वपूर्ण IPL रहने वाला है. आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर ही वर्ल्ड कप के लिए टीम का सेलेक्शन होगा.
कोच द्रविड़ ने कहा कि भारतीय टीम को जून में टी20 वर्ल्ड कप खेलना है और उससे पहले अब यही आखिरी टी20 सीरीज खेलनी है. ऐसे में वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के सेलेक्शन को लेकर इंडियन प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी अहम भूमिका निभाएगा. बता दें कि आईपीएल मार्च और मई के बीच में खेला जाएगा.
...तो रोहित-कोहली भी हो सकते हैं वर्ल्ड कप से बाहर
द्रविड़ के बयान से यह भी समझा जा सकता है कि यदि आईपीएल में रोहित शर्मा और विराट कोहली अपनी शानदार फॉर्म साबित नहीं कर सके, तो उन्हें भी बाहर किया जा सकता है. रोहित की गैरमौजूदगी में हार्दिक पंड्या और केएल राहुल में से कोई कमान संभाल सकता है. ऐसा हाल ही में देखने को भी मिला है. पंड्या-राहुल की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव ने भी टीम की कमान संभाली है.
ऐसा रहेगा टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फॉर्मेट
आगामी टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से लेकर 29 जून तक वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाना है. 20 टीमों वाला टूर्नामेंट कुल नॉकआउट समेत कुल 3 स्टेज में खेला जाएगा. सभी 20 टीमों को 5-5 के 4 ग्रुप में बांटा जाएगा.
हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-8 में एंट्री करेंगी. इसके बाद फिर सभी 8 टीमों को 4-4 के 2 ग्रुप में बांटा जाएगा. सुपर-8 स्टेज में दोनों ग्रुप की दो-दो शीर्ष टीमें सेमीफाइनल में एंट्री करेंगी. दो सेमीफाइनल मुकाबले के जरिए दो टीमें फाइनल में जगह बनाएंगी.
इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला
पहला मुकाबला एक जून को कनाडा और अमेरिका के बीच होगा. जबकि फाइनल मुकाबला 29 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा. भारतीय टीम अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी. जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 9 जून को होगा.