Advertisement

KL Rahul Injury Asia Cup: केएल राहुल ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन, कहीं वर्ल्ड कप में ना बिगड़ जाए खेल

भारतीय टीम को अब एशिया कप 2023 और उसके बाद अपने ही घर में वनडे वर्ल्ड कप खेलना है. एशिया कप का आगाज बुधवार (30 अगस्त) को होगा. मगर इससे पहले ही स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की चोट ने टीम की टेंशन बढ़ा दी है. वो शुरुआती दो मैच से बाहर रहेंगे...

भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ और स्टार प्लेयर केएल राहुल. भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ और स्टार प्लेयर केएल राहुल.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST

KL Rahul Injury Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का आगाज बुधवार (30 अगस्त) को होना है. इसके बाद भारतीय टीम को अपने ही घर में वनडे वर्ल्ड कप भी खेलना है. मगर इससे पहले ही स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है. वो हाल ही में चोट से ठीक होकर लौटे और उन्हें एशिया कप के लिए सेलेक्ट भी किया गया.

Advertisement

मगर राहुल अब भी पूरी तरह से फिट नहीं हैं. उन्हें हल्की चोट है. भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने बताया है कि केएल राहुल एशिया कप के शुरुआती 2 मैचों से भी बाहर रहेंगे. यह जानकारी मिलने के साथ ही फैन्स का डर अब और बढ़ गया है कि कहीं राहुल की चोट वर्ल्ड कप में खेल ना बिगाड़ दे. वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा. 

महीनों से क्रिकेट से दूर हैं राहुल

भारतीय टीम एशिया कप के शुरुआती मुकाबले में 2 सितंबर को पाकिस्तान और उसके बाद 4 सितंबर को नेपाल से भिड़ेगी. राहुल इन दोनों मैचों में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. वह टूर्नामेंट के 'सुपर फोर' चरण में टीम से जुड़ेंगे. राहुल की यह चोट उनकी जांघ की पिछली चोट से संबंधित नहीं है. राहुल जांघ की चोट के कारण पिछले कई महीनों से खेल से दूर हैं.

Advertisement

Asia Cup 2023 की फुल कवरेज देखने के लिए यहां क्लिक करें

उन्हें जांघ से चोट से उबरने के बाद बुधवार से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया गया था. द्रविड़ ने एशिया कप के लिए रवानगी से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'केएल ने हमारे साथ अच्छा सप्ताह बिताया है. वह अच्छा खेल रहे हैं, वास्तव में अच्छी प्रगति कर रहे हैं. वह हालांकि कैंडी चरण की यात्रा के पहले भाग के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे.'

श्रीलंका नहीं जाएंगे राहुल

कोच ने कहा कि राहुल एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) में ही रुकेंगे और टूर्नामेंट में उनकी भागीदारी पर 4 सितंबर को फैसला किया जाएगा. द्रविड़ ने कहा, 'जब हम यहां से रवाना होंगे तब अगले कुछ दिनों तक एनसीए उनकी देखभाल करेगा. हम 4 सितंबर को फिर से उसका आकलन करेंगे, लेकिन संकेत अच्छे दिख रहे हैं. वह पहले दो मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे.'

भारतीय क्रिकेट बोर्ड को पांच सितंबर तक विश्व कप के लिए आईसीसी को 15 खिलाड़ियों की सूची सौंपनी है. इस टीम में 27 सितंबर तक बदलाव किया जा सकता है. राहुल की अनुपस्थिति में ईशान किशन के विकेटकीपर की भूमिका निभाने की संभावना है. संजू सैमसन रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर श्रीलंका जाएंगे, लेकिन वह तकनीकी रूप से 17 सदस्यीय टीम का हिस्सा नहीं हैं.

Advertisement

लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें

'राहुल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे'

किशन को बल्लेबाजी क्रम में कहां मौका मिलेगा यह देखना दिलचस्प होगा. द्रविड़ ने कहा, 'हमारे लिए यह महज दो मैचों की बात है. केएल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. हम विश्व कप से पहले अतिरिक्त सावधानी बरताना चाहते हैं. वह अगले कुछ दिनों में मैच जैसी परिस्थितियों में अभ्यास करेंगे.'

भारतीय टीम के कोच द्रविड़ ने कहा, 'हम उम्मीद कर रहे है कि वह सिर्फ दो मैचों में टीम का हिस्सा नहीं होंगे और वह बाद के मैचों में वापसी कर लेगा. हमें इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी भाग लेना है.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement