Advertisement

Rohit Sharma and Rahul Dravid: 'रोहित शर्मा अभी टेस्ट मैच से बाहर नहीं, हम...' कोच राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान

इंडिया-इंग्लैंड के बीच पिछले साल 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी. तब कोरोना के चलते पांचवां टेस्ट नहीं हो सका था, जो अब एक जुलाई से खेला जाएगा.

Rahul Dravid in England (@BCCI) Rahul Dravid in England (@BCCI)
aajtak.in
  • बर्मिंघम,
  • 29 जून 2022,
  • अपडेटेड 6:58 AM IST
  • इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट की सीरीज
  • सीरीज में भारतीय टीम ने 2-1 की बढ़त बनाई

Rohit Sharma and Rahul Dravid: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हाल ही में कोरोना पॉजिटिव आए हैं. वह टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं और उन्हें एक जुलाई से टेस्ट मैच भी खेलना है. हालांकि इससे पहले खबर आई थी कि रोहित शर्मा कोरोना संक्रमण के कारण टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं.

न्यूज एजेंसी पीटीआई ने बताया था कि रोहित की जगह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कप्तानी सौंपी गई है. मगर इसके थोड़ी देर बाद ही टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने एक बड़ा बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा अभी पूरी तरह बाहर नहीं हुए हैं.

Advertisement

रोहित की जगह कौन होगा कप्तान?

द्रविड़ ने कहा, 'रोहित शर्मा को लेकर अपडेट यह है कि मेडिकल टीम उन पर लगातार निगरानी बनाए हुए हैं. वह अभी तक टीम से बाहर नहीं हुए हैं. जाहिर सी बात है कि कोविड नेगेटिव रिपोर्ट के बाद ही वह टेस्ट खेल पाएंगे. अभी हमारे पास 36 घंटों का समय है. उनका आज एक टेस्ट हुआ और कल भी हो सकता है. इसके बाद ही टीम मैनेजमेंट कुछ फैसला लेगा. हम अभी नजर बनाए हुए हैं.'

द्रविड़ के बयान से साफ है कि मैनेजमेंट आखिरी मौके तक रोहित के फिट होने का इंतजार कर रहा है. वहीं, रोहित की जगह कप्तानी किसे मिलेगी? इसके जवाब में द्रविड़ ने कहा, 'इसका जवाब मेरी तरफ से देना सही नहीं रहेगा. आपको आधिकारिक घोषणा का ही इंतजार करना चाहिए'

Advertisement

मयंक अग्रवाल टीम में शामिल

बता दें कि रोहित शर्मा ने हाल ही में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए इंग्लिश क्लब लिसेस्टरशायर के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेला था. मैच की दूसरी पारी में रोहित शर्मा टीम के साथ नहीं दिखे थे. उन्होंने बैटिंग भी नहीं की थी. तब खबर आई थी कि रोहित कोविड पॉजिटिव हो गए हैं. इसके बाद से ही रोहित आइसोलेशन में हैं. मयंक अग्रवाल को कवर के तौर पर स्क्वॉड में शामिल किया गया है.

टेस्ट मैच के लिए भारतीय स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा., मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement