
India vs Bangladesh T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज (2 नवंबर) भारतीय टीम को अपना चौथा मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है. यह मुकाबला एडिलेड में भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच से पहले ही भारत और बांग्लादेश के बीच कमेंट वॉर शुरू हो गया है.
हाल ही में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने एक बयान देते हुए उलटफेर करने की बात कही थी. शाकिब की यही बात जब मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ से पूछी गई, तो उनकी हंसी छूट पड़ी. पहले द्रविड़ जमकर हंसे उसके बाद उन्होंने हंसी रोकते हुए दिल जीतने वाला जवाब दिया.
शाकिब ने कही थी उलटफेर की बात
दरअसल, शाकिब ने कहा था कि वह यहां वर्ल्ड कप जीतने नहीं आए हैं. मगर टीम इंडिया खिताब जीतने आई है. ऐसे में भारतीय टीम पर ही दबाव भी रहेगा. मगर हम उन्हें हराकर उलटफेर जरूर करेंगे. शाकिब के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर भी उन्हें काफी ट्रोल किया गया. साथ ही कई दिग्गजों ने भी उन पर कई तंज कसे.
भारतीय कोच द्रविड़ ने दिया ये जवाब
अब प्रेस कॉन्फेंस में द्रविड़ ने कहा, 'मेरा मानना है कि हम उनकी काफी रिस्पेक्ट करते हैं. मुझे लगता है कि वो एक बहुत अच्छी टीम हैं. मेरा मानना है कि इस फॉर्मेट और इस वर्ल्ड कप ने हमें बताया है कि आप किसी भी टीम को कमजोर नहीं समझ सकते हैं. आयरलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ दिखाया है. हमने भी इस टूर्नामेंट के कई और मैचों में भी देखा है.'
द्रविड़ ने कहा, 'मेरा मानना है कि यह काफी छोटा फॉर्मेट होता है. किसी गेम में 20 ओवर सच में बेहद छोटा फॉर्मेट है. इसमें जीत और हार का अंतर 12 रन, 15 रन भी हो सकते हैं. इसमें आपको दो बड़े हिट चाहिए होते हैं. यह काफी शोरगुल वाला फॉर्मेट है, जिसमें कहना मुश्किल होता है कि कौन सी टीम फेवरेट है और कौन नहीं.'
मैच के लिए भारत-बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग-11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह.
बांग्लादेश टीम: नजमुल हुसैन शंतो, सौम्य सरकार, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफीफ हुसैन, मोसाद्दिक हुसैन, नुरुल हसन, यासिर अली, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद और तस्कीन अहमद.