
हाल ही में भारतीय टीम में हुए कप्तानी विवाद पर कोच राहुल द्रविड़ पहली बार खुलकर सामने आए हैं. उन्होंने विराट कोहली की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़ें हैं. द्रविड़ ने कहा कि कोहली बेहतरीन खिलाड़ी और कप्तान हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में उनकी बड़ी भूमिका रहने वाली है.
दरअसल, टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार (26 दिसंबर) से टेस्ट सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन में खेला जाएगा. इससे पहले कोच राहुल द्रविड़ ने मीडिया से बात की. इसी दौरान द्रविड़ ने भारतीय टीम की तैयारी, कप्तानी विवाद और विराट कोहली को लेकर बात की.
कोहली की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी
द्रविड़ ने कहा कि विराट कोहली की बतौर खिलाड़ी और बतौर कप्तान एक महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी. वे उन खिलाड़ियों में से हैं, जो टेस्ट क्रिकेट से प्यार करते हैं. वे मैच को खत्म करने और ज्यादा से ज्यादा खेलने पर ध्यान देना चाहते हैं. उम्मीद है कि यह उनके लिए शानदार सीरीज होगी और वे इसका फायदा उठाते हुए टीम को जीत दिलाएंगे.
द्रविड़ ने कहा- कप्तान चुनना मेरा काम नहीं है
जब राहुल द्रविड़ से व्हाइट बॉल टीम की कप्तानी को लेकर सवाल हुआ, तब उन्होंने कहा कि कप्तान को चुनना मेरा काम नहीं है, बल्कि ये सेलेक्टर्स ही तय करते हैं. अभी ऐसा माहौल नहीं है कि हम इस विषय पर बात करें, हमारा फोकस टेस्ट सीरीज पर है.
कोहली और द्रविड़ ने एकसाथ प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की
दरअसल, कोहली ने वर्ल्ड कप के बाद टी-20 फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ दी थी. इसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें वनडे की कप्तानी से भी हटा दिया. दोनों फॉर्मेट की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंप दी गई. कोहली सिर्फ टेस्ट में कप्तान रहेंगे. साउथ अफ्रीका दौरे पर आने से पहले कोहली ने प्रेस कॉन्फेंस की थी. तब द्रविड़ उनके साथ नजर नहीं आए थे. अब द्रविड़ ने मीडिया से बात की है, तो कप्तान कोहली उनके साथ नहीं हैं.