Advertisement

Rahul Dravid on Wriddhiman Saha: ऋद्धिमान साहा के आरोपों पर राहुल द्रविड़ ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं चाहता था वो सच मुझसे ही सुनें

ऋद्धिमान साहा ने कोच राहुल द्रविड़ को लेकर कुछ खुलासे किए थे. साहा ने कहा था कि द्रविड़ ने उन्हें संन्यास लेने की सलाह दी है. अब इस बयान पर द्रविड़ ने अपनी बात रखी है...

Rahul Dravid and Wriddhiman Saha (Twitter) Rahul Dravid and Wriddhiman Saha (Twitter)
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 21 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST
  • साहा ने द्रविड़ पर दिया था संन्यास वाला बयान
  • अब इस पर राहुल द्रविड़ ने दी अपनी सफाई

Rahul Dravid on Wriddhiman Saha: श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. इसमें स्टार विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को सेलेक्ट नहीं किया गया. इसके बाद साहा ने कोच राहुल द्रविड़ को लेकर कुछ खुलासे किए थे. साहा ने कहा था कि द्रविड़ ने उन्हें संन्यास लेने की सलाह दी है. 

साहा के इस बयान पर अब कोच द्रविड़ का बयान सामने आ गया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा टी20 जीतने के बाद द्रविड़ ने कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि साहा ने जो क्रिकेट में योगदान दिया है, उसका मैं सम्मान करता हूं. मैं नहीं चाहता कि जो मैंने उससे कहा, वही बात उसे दूसरों से सुनना पड़े. मैं चाहता था कि वह पूरा सच मेरे से ही सुने.

Advertisement

सभी खिलाड़ियों से इस तरह बात करते हैं

द्रविड़ ने कहा, 'साहा की बातों से मैं बिल्कुल भी दुखी नहीं हुआ हूं. मैं दिल से ऋद्धिमान साहा का सम्मान करता हूं. उसकी उपलब्धियों और भारतीय क्रिकेट में उसके योगदान का सम्मान करता हूं. हमारी बातचीत भी सम्मान के साथ ही हुई थी. वह ईमानदारी और स्पष्टता के हकदार हैं. मैं नहीं चाहता कि जो मैंने उससे कहा, वही बात उसको मीडिया से पता चले.'

Wriddhiman Saha Journalist Tweet: ऋद्धिमान साहा के आरोपों से जागा BCCI, पत्रकार के धमकाने के मामले में जांच की तैयारी 

भारतीय कोच ने कहा, 'मैं इस तरह की बातें सभी खिलाड़ियों से लगातार करता रहता हैं. मैं बिल्कुल भी दुखी नहीं हूं, क्योंकि मैं यह जानता हूं कि कई बार प्लेयर्स इस तरह के मैसेज को पसंद नहीं करते हैं. यह मुश्किल बातें होती हैं.'

Advertisement

प्लेइंग-11 चुनने के बाद भी बात करते हैं

द्रविड़ ने कहा, 'प्लेइंग-11 चुनने से पहले भी ऐसा ही होता है. सिर्फ मैं ही नहीं, बल्कि कप्तान रोहित भी खिलाड़ियों से बात करता है और बताता है कि उन्हें नहीं खिला रहे हैं. हम खिलाड़ियों के सवाल-जवाब के लिए भी तैयार रहते हैं. वह क्यों नहीं खेल रहे और जो खेल रहा है, उसे क्यों खिला रहे.'

क्या कहा था ऋद्धिमान साहा ने?

साहा ने द्रविड़ को लेकर कहा था कि 'टीम मैनेजमेंट ने मुझसे कहा था कि अब मेरे नाम पर विचार नहीं किया जाएगा. मैं यह तब तक नहीं बता सकता था, जब तक मैं भारतीय टीम का हिस्सा था. यहां तक ​​कि कोच राहुल द्रविड़ ने भी मुझे संन्यास लेने के बारे में सोचने की सलाह दी थी.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement