Advertisement

Rahul Dravid IND vs SL Series: 'समजनार नाही लोकांना', पत्रकारों को मराठी में जवाब देने लगे राहुल द्रविड़, वीडियो वायरल

भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में 16 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. हार के बाद टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जहां उनका अलग अंदाज देखने को मिला. दरअसल राहुल द्रविड़ पत्रकारों को मराठी भाषा में उत्तर देने लगे जिसे देखकर सभी हैरान थे.

राहुल द्रविड़ राहुल द्रविड़
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST

टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा. मेन इन ब्लू की इस हार का मतलब यह हुआ कि टी20 सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर आ चुकी है. अब सीरीज के विजेता का फैसला तीसरे टी20 मुकाबले से होना है. तीसरा टी20 मुकाबला 7 जनवरी (शनिवार) को राजकोट में खेला जाना है. 

Advertisement

पुणे में हुए दूसरे टी20 मैच के बाद टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान राहुल द्रविड़ से पुणे में हुए हाई स्कोरिंग गेम के बारे में पूछा गया. द्रविड़ ने मराठी में बोलना शुरू किया लेकिन अचानक उन्होंने कहा कि क्या वह अंग्रेजी में उत्तर दे सकते हैं. इंदौर में पैदा हुए और बेंगलुरु में पले-बढ़े द्रविड़ एक मराठी भाषी ब्राह्मण परिवार से आते हैं.

राहुल द्रविड़ ने कहा, 'मी अंग्रेजी मधे सांगतो. समजनार नाही लोकांना. माझी मराठी महित नहीं, पण ठीक आहे (मैं अंग्रेजी में बोलूं, लोग मेरी मराठी नहीं समझेंगे. मुझे नहीं पता कि मैं इसमें कितना अच्छा हूं लेकिन ठीक है). पत्रकार के अनुरोध पर द्रविड़ ने मराठी में बोलना जारी रखा.

राहुल द्रविड़ ने कहा, 'इस मैदान पर काफी छक्के मारे जाते हैं. श्रीलंका ने 14 छक्के लगाए, हमने 12 सिक्सर मारे. इस मैदान पर इतने छक्के मारे जा सकते हैं, ऐसे में आप कभी भी खेल से बाहर नहीं होते. आप कभी भी वापसी कर सकते हैं क्योंकि यहां बड़े ओवर हो सकते हैं, अक्षर पटेल ने वानिंदु हसरंगा के खिलाफ एक ओवर को बड़ा बनाने में सफल रहे.'

Advertisement

तीसरे मैच को लेकर द्रविड़ का ये बयान

तीन मैचों की सीरीज के अब 1-1 से बराबरी पर होने के चलते दोनों ही टीम के पास निर्णायक मुकाबले में पाने के लिए काफी कुछ है. करो या मरो के मुकाबले को लेकर द्रविड़ ने कहा कि इस तरह के दबाव वाले मैचों से युवा भारतीय टीम अच्छी स्थिति में रह सकेगी. उन्होंने कहा, 'चाहे हम जीतें या हारें, इस तरह का हाई प्रेशर, करो या मरो का गेम हमारे जैसे युवा टीम के लिए अच्छा हो सकता है. उम्मीद है कि हम अच्छा खेलेंगे और सही परिणाम हासिल करेंगे.'

ऐसा रहा था दूसरा टी20 मुकाबला

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने कप्तान दासुन शनाका (22 गेंदों पर 56 रन) और सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस (31 गेंदों पर 52 रन) की तूफानी पारियों की मदद से 6 विकेट पर 206 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. जवाब में अक्षर पटेल (65) और सूर्यकुमार यादव (51) ने 91 रनों की पार्टनरशिप करके भारत को जीत दिलाने का हरसंभव प्रयास किया. दासुन शनाका प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement