Advertisement

India Vs Pakistan, Asia Cup 2023: आज भी नहीं हो पाया भारत-PAK मैच तो क्या होगा? जानें गणित

एशिया कप 2023 सुपर-4 में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया, जो बारिश के कारण पूरा नहीं होगा. भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 24.1 ओवर में 2 विकेट पर 147 रन बना लिए थे. अब यह मैच रिजर्व-डे (11 सितंबर) में पूरा होगा. रिजर्व-डे में भी भारतीय टीम 24.1 ओवर के आगे से इसी स्कोर के साथ खेलना शुरू करेगी.

पाकिस्तान के खिलाफ दूसरा मैच बारिश से रुकने के बाद भारतीय टीम. (Getty) पाकिस्तान के खिलाफ दूसरा मैच बारिश से रुकने के बाद भारतीय टीम. (Getty)
aajtak.in
  • कोलंबो,
  • 10 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST

India Vs Pakistan, Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में लगातार भारत और पाकिस्तान पर बारिश हावी होती दिख रही है. टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच रविवार (10 सितंबर) को कोलंबो में खेला गया, लेकिन एक बार फिर बारिश के कारण मुकाबला पूरा नहीं हो सका.

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम  24.1 ओवर ही खेल सकी थी कि बारिश आ गई जिसके मैच को रोक दिया गया. तेज बारिश के कारण रविवार को मैच पूरा नहीं हो सका. एशिया कप 2023 में फाइनल और इस भारत-पाकिस्तान मैच के लिए एक रिजर्व-डे भी रखा गया है. ऐसे अब इस मैच को रिजर्व-डे में यानी सोमवार (11 सितंबर) को पूरा कराया जाएगा. 

Advertisement

अब रिजर्व-डे में होगा यह मुकाबला

भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 24.1 ओवर में 2 विकेट पर 147 रन बना लिए थे. अब रिजर्व डे में भी भारतीय टीम इसी स्कोर से आगे खेलना शुरू करेगी. मगर सोमवार को भी कोलंबो का मौसम अच्छा नजर नहीं आ रहा है.

कोलंबो में सोमवार (11 सितंबर) को मौसम काफी खराब नजर आ रहा है. Accuweather के मुताबिक, इस दिन बारिश की आशंका 99 प्रतिशत है. यानी मुकाबला होने की उम्मीद बिल्कुल भी नहीं है. दिनभर बादल छाए रहने की आशंका भी 95 प्रतिशत है. हवाओं की गति भी 41 km/h की रहेगी. अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

कोलंबो में सोमवार को मौसम का पूर्वानुमान

अधिकतम तापमान: 29 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम तापमान: 25 डिग्री सेल्सियस
बारिश की आशंका: 99%
बादल छाए रहेंगे: 95%
हवाओं की गति रहेगी: 41 km/h

Advertisement

रिजर्व डे में भी बारिश आई तो क्या होगा?

बता दें कि रिजर्व डे (11 सितंबर) को इसी प्वाइंट (147/2 (24.1) से भारत की बल्लेबाजी शुरू होगी. मगर मौसम को देखते हुए फैन्स के मन में यह सवाल उठ रहा है कि अगर रिजर्व डे में भी यह मुकाबला बारिश से प्रभावित होता है तो क्या होगा? इसका जवाब यह है कि यदि रिजर्व डे में भी मैच नहीं हो पाता है, तब मैच को रद्द कर दिया जाएगा. ऐसे में दोनों टीमों को एक-एक अंक मिल जाएगा. 

नियमानुसार वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में मुकाबले का नतीजा निकालने के लिए दोनों पारियों में कम से कम 20-20 ओवरों का खेल होना जरूरी है. यानी रिजर्व डे में यदि बारिश आती है तो मुकाबले का नतीजा निकालने के लिए पाकिस्तान को कम से कम 20 ओवर खिलाने की कोशिश रहेगी. इसके बाद ही डकवर्थ लुईस नियम से नतीजा निकल सकेगा. पाकिस्तान टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पाती है, तब मैच रद्द माना जाएगा.

मैच में भारत-पाकिस्तान की प्लेइंग-11

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

पाकिस्तान टीम: फखर जमां , इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन आफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement