
कप्तान संजू सैमसन उंगली की चोट से उबरने के बाद अब अपनी आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स (RR) के साथ जुड़ गए हैं. 30 साल के सैमसन ने बेंगलुरू में सेंटर आफ एक्सीलैंस (Centre of Excellence) में उपचार पूरा किया. वह सोमवार को रॉयल्स के पहले सेशन में मौजूद थे.
सैमसन को इंग्लैंड के खिलाफ भारत की 5 मैचों की टी20 सीरीज के दौरान जोफ्रा आर्चर का बाउंसर लगा था. चोट के बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी. रॉयल्स ने एक्स पर लिखा ,‘हवाई अड्डे से सीधे पहले प्रैक्टिस सेशन की ओर ताकि हमेशा की तरह सभी के चेहरे पर मुस्कान ला सकें.’
सैमसन ने रॉयल्स के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से बात की. देखना यह है कि पूरी तरह फिट होने के बावजूद क्या वह विकेटकीपिंग कर पाते हैं. अगर नहीं तो ध्रुव जुरेल को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.
आईपीएल की पहली चैम्पियन टीम राजस्थान रॉयल्स इस बार अपने अभियान का आगाज 23 मार्च को करेगी, जहां उसका मुकाबला हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ होगा.
राजस्थान के लिए एक और अच्छी खबर यह है कि ऑलराउंडर रियान पराग कंधे की चोट से पूरी तरह से उबर चुके हैं. इसी चोट की वजह वजह से वह दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैचों से बाहर रहे थे. 23 साल के पराग ने रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण में वापसी की, जिसमें उन्होंने सौराष्ट्र के खिलाफ अर्धशतक बनाया और 26 ओवर गेंदबाजी की.
राजस्थान रॉयल्स स्क्वॉड -
संजू सैमसन (कप्तान), शुभम दुबे, शिमरॉन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश राणा, वैभव सूर्यवंशी,रियान पराग, कुणाल सिंह राठौड़ (विकेटकीपर), वानिंदु हसारंगा, जोफ्रा आर्चर,तुषार देशपांडे,कुमार कार्तिकेय, अशोक शर्मा,फजलहक फारूकी, आकाश मधवाल,क्वेना मफाका, महेश तीक्ष्णा,संदीप शर्मा,युद्धवीर सिंह