Advertisement

Rishabh Pant Accident saviour: क्रिकेटर ऋषभ पंत की एक्सीडेंट में जान बचाने वाले शख्स ने गर्लफ्रेंड संग मिलकर खाया जहर, एक की मौत

ऋषभ पंत की जान बचाने वाले युवक रजत कुमार ने अपनी गर्लफ्रेंड मन्नू कश्यप के साथ मिलकर जहर खा ल‍िया. खबर है कि दोनों ने एक साथ जहर खाया और बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. इनमें एक की मौत हो गई.

 रजत कुमार (दाएं) और मन्नू कश्यप रजत कुमार (दाएं) और मन्नू कश्यप
संदीप सैनी
  • मुजफ्फरनगर ,
  • 13 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

Rishabh Pant Accident saviour: क्रिकेटर ऋषभ पंत की रोड एक्सीडेंट में जान बचाने वाले युवक ने गर्लफ्रेंड संग मिलकर जहर खाकर खा ल‍िया. 25 साल के युवक रजत कुमार का 21 साल की मन्नू कश्यप संग प्रेम प्रसंग था. गर्लफ्रेंड मन्नू की इलाज के दौरान मौत हो गई है, वहीं रजत का उपचार रुड़की स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है. 

बताया जा रहा है कि रजत और मन्नू दोनों अलग-अलग बिरादरी से थे जिसके चलते उनके परिवार को उनका यह रिश्ता मंजूर नहीं था. इसी वजह से युवती की शादी उसके परिजनों द्वारा दूसरी जगह तय कर दी थी. जिसको लेकर इस प्रेम युगल ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोश‍िश की.  

Advertisement

दिसंबर 2022 में हरिद्वार के गुरुकुल नारसन में सड़क हादसे का शिकार हुए मशहूर क्रिकेटर ऋषभ पंत की रजत और उसके गांव के अन्य युवक निशु ने जान बचाई थी. तब इन दोनों युवकों ने फैक्ट्री से अपने गांव लौटते समय दुर्घटनाग्रस्त जलती कार से ऋषभ पंत को बाहर निकालकर हॉस्पिटल पहुंचाया था, जिसके चलते ऋषभ पंत के द्वारा रजत और निशु को एक-एक स्कूटी भी उपहार के रूप में दी गई थी.

तब पंत ने बाद में एक पोस्ट कर रजत और न‍िशु को थैंक्स भी कहा था. पंत ने ल‍िखा था- मैं व्यक्तिगत रूप से सभी का शुक्रिया अदा नहीं कर पाया, लेकिन मुझे इन दो हीरो का आभार व्यक्त करना चाहिए जिन्होंने मेरी दुर्घटना के दौरान मेरी मदद की और सुनिश्चित किया कि मैं सुरक्षित रूप से अस्पताल पहुंच जाऊं. रजत कुमार और निशु कुमार, आपका धन्यवाद. मैं हमेशा आपका आभारी और ऋणी रहूंगा. 

Advertisement

इस मामले में कार्यवाही के लिए अभी पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है, लेकिन फिर भी पुलिस हर पहलू पर इस मामले की जांच कर रही है. पूरी घटना की अधिक जानकारी देते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया है कि तीन दिन पहले पुरकाजी के गांव बुच्चा बस्ती के रहने वाले एक युवक और युवती द्वारा प्रेम प्रसंग के चलते जब घरवाले शादी के ल‍िए रजामंद नहीं हुए तो दोनों ने सुसाइड करने का कदम उठाया. 

एसपी स‍िटी ने कहा- इसमें पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, जो भी एविडेंस होंगे उनके आधार पर एक्शन ल‍िया जाएगा. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

नोट:- (यदि आपके या किसी परिचित के मन में खुदकुशी का ख्याल आता है, तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement