Advertisement

IND-A vs NZ-A: न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ डेब्यू मैच में छाए तिलक वर्मा और रजत पाटीदार, अभिमन्यु ईश्वरन ने भी जड़ा शतक

न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ मुकाबले में भारत-ए की ओर से तीन बल्लेबाजों ने शतक जड़ दिए. इस दौरान रजत पाटीदार और तिलक वर्मा का शतक बेहद खास रहा क्योंकि दोनों खिलाड़ी पहली बार भारत-ए के लिए कोई मुकाबला खेलने उतरे थे. रजत पाटीदार और तिलक वर्मा ने आईपीएल 2022 में भी बल्ले से शानदार खेल दिखाया था.

तिलक वर्मा शतक बनाने के बाद तिलक वर्मा शतक बनाने के बाद
aajtak.in
  • बेंगलुरु,
  • 05 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST

न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ बेंगलुरु में आयोजित चार दिवसीय अनऑफिशियल टेस्ट मैच में भारत-ए के बल्लेबाजों का जमकर पराक्रम देखने को मिला है. भारत की ओर से पहली पारी में तीन बल्लेबाजों अभिमन्यु ईश्वरन, रजत पाटीदार और तिलक वर्मा ने शतक जड़ दिए. खास बात यह थी कि पाटीदार और तिलक वर्मा पहली बार भारत-ए टीम के लिए कोई मैच खेलने उतरे थे.

Advertisement

ओपनर अभिन्यु ईश्वरन ने194 गेंदों का सामना करते हुए 132 रन बनाए जिसमें 13 चौके और एक छक्का शामिल रहा. रजत पाटीदार ने 176 रनों की पारी खेली, जिसमें 14 चौके और चार छक्के लगाए. तिलक वर्मा की बात करें तो उन्होंने 183 बॉल का सामना करते हुए 121 रन बनाए. तिलक ने अपनी पारी में 9 चौके और छह छक्के लगाए.

भारत-ए ने बनाए 571/6 रन

कप्तान प्रियांक पांचाल (41) और अभिमन्यु ईश्वरन ने पहले विकेट के लिए 123 रन जोड़कर टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई. हालांकि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ऋतुराज गायकवाड़ महज 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. बाद में ईश्वरन और रजत पाटीदार ने तीसरे विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी की. वहीं, पाटीदार और तिलक वर्मा ने पांचवें विकेट के लिए 186 रन जोड़े. इन पार्टनरशिप का ही नतीजा रहा कि भारत-ए छह विकेट पर 571 रन बनाकर पारी घोषित करने में सफल रहा.

Advertisement

दोनों के बीच मुकाबला हुआ ड्रॉ

इससे पहले न्यूजीलैंड-ए ने अपनी पहली पारी में 400 रन बनाए थे. न्यूजीलैंड के लिए जो कार्टर ने शानदार बैटिंग करते हुए 197 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. भारत की ओर से मुकेश कुमार ने 23 ओवर में 86 रन खर्च कर 5 विकेट लिए थे. उनके अलावा सरफराज खान को दो सफलताएं हासिल हुईं. पहली पारी में 171 रनों से पिछड़ने के बाद न्यूजीलैंड-ए ने खेल के आखिरी दिन अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर 133 रन बनाए जिसके चलते मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ.

आईपीएल में छा गए थे तिलक-रजत

आईपीएल 2022 में रजत पाटीदार ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. इस सीजन उन्होंने आरसीबी के लिए 8 मैच खेलकर जिनमें 333 रन बनाए. इस दौरान पाटीदार के बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक निकले. वहीं, तिलक वर्मा ने अपने पहले ही आईपीएल सीजन में बेहद लाजवाब खेल दिखाया था. तिलक ने मुंबई इंडियंस के लिए 14 मुकाबलों में 36.09 की औसत से और 131.02 के स्ट्राइक रेट से 397 रन बनाए थे.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement