Advertisement

Match Fixing in Cricket: फिर सामने आया 'फिक्सिंग का भूत', IPL खेल चुके प्लेयर का बड़ा दावा

आर. सतीश आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स (PBKS) जैसी टीमों के लिए खेल चुके हैं. सतीश ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) के पिछले सीजन में भी भाग लिया था.

R Sathish (@IPL) R Sathish (@IPL)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST
  • क्रिकेट में फिर सामने आया फिक्सिंग विवाद
  • IPL खेल चुके क्रिकेटर का बड़ा दावा

Match Fixing in Cricket: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के साथ-साथ रणजी ट्रॉफी खेल चुके क्रिकेटर राजगोपाल सतीश के खुलासे ने हड़कंप मचा दिया है. सतीश ने दावा किया है कि उन्हें मैच फिक्सिंग के लिए 40 लाख रुपये की पेशकश की गई थी. इस पूरे मामले को लेकर बेंगलुरु पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई है.

आर. सतीश आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स (PBKS) जैसी टीमों के लिए खेल चुके हैं. सतीश ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) के पिछले सीजन में भी भाग लिया था. पुलिस को सूचित करने के अलावा सतीश ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को भी इस मामले की जानकारी दी है.

Advertisement

बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक और सुरक्षा इकाई (ACSU) के प्रमुख शब्बीर खंडवावाला ने कहा कि सतीश ने इस मामले को लेकर उनसे संपर्क किया है और इस मामले को आईसीसी तक भी ले गए हैं. खंडवावाला ने कहा कि मामले का विवरण ले लिया गया है और पुलिस इस मामले की जांच करेगी.

खंडवावाला ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, 'खिलाड़ी ने हमसे और ICC से संपर्क किया. सतीश ने हमें सूचित किया कि किसी ने उनसे इंस्टाग्राम पर संपर्क किया है. हमने मामले का विवरण लिया और अपने एसीयू अधिकारी को मामले में पुलिस शिकायत दर्ज करने के लिए कहा है. हम सिर्फ एक सूत्रधार हैं और अब पुलिस मामले की जांच करेगी.'

पुलिस शिकायत में आरोप लगाया गया है कि बनी आनंद नाम के एक व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर सतीश से संपर्क किया था और उन्हें 40 लाख रुपये का भुगतान करने की पेशकश की थी. सतीश को यह भी बताया था कि दो खिलाड़ियों ने भी इस प्रस्ताव के लिए सहमति व्यक्त की थी. लेकिन सतीश ने कथित तौर पर इसे अस्वीकार कर दिया.

Advertisement

सतीश ने आईपीएल के 34 मुकाबलों में 15.88 की औसत और 116.88 के स्ट्राइक रेट से 270 रन बनाए हैं. उन्होंने आखिरी बार साल 2016 में आईपीएल खेला था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement